10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राव मनीष यादव एवं चिटू मिश्रा के नेतृत्व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:27 AM (IST)
10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य
10 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

औरंगाबाद। राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा के मार्गदर्शन में प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राव मनीष यादव एवं चिटू मिश्रा के नेतृत्व में राजद का सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान कई गांवों में शिविर लगाकर नए सदस्य बनाए गए। जमुआंव, अरी, परिहारा, गैनी, पोखर बिगहा, ईटार, रामपुर, परसिया, पौथू, भारतीपुर लहसा, फेसरा, कलेन, कस्तूरीपुर सहित गांवों में सदस्यता अभियान चलाया गया। बताया गया कि राजद द्वारा दस हजार नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे इसी महीने की 20 तारी़ख तक पूरा करने का लक्ष्य है। विधानसभा चुनाव के मद्देन•ार राजद कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान को गंभीरतापूर्वक लेते हुए एक दिन में 1300 से अधिक नए सदस्य बनाए। चिटू मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कार्यशैली, निर्णय और बिहार में व्याप्त कुव्यवस्था से लोग बिल्कुल निराश एवं हताश हैं। युवा पीढ़ी बिल्कुल हताश हो गई है और मौजूदा सरकार से नाउम्मीद होकर राजद से जुड़ रहे हैं। नए सदस्यों में 70 प्रतिशत युवाओं की संख्या है। राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. प्रकाश चंद्रा ने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा भविष्य देख रहे हैं। आम जनता उनके समर्थन में उतर चुकी है।उनका नेतृत्व ही बिहार की बेहतरी के लिए बेहतर विकल्प हैं। उनके समर्थन में लोग आगे बढ़ रहे हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में उसका परिणाम भी दिखने वाला है। बिट्टू यादव, अनुज कुमार, सनी कुमार, प्रमोद कुमार, फारूक अब्दुल्ला खान, अभिषेक कुमार, अंबुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नीतू कुमार, विकास कुमार, बृजेश कुमार, आशीष कुमार, नंदलाल कुमार, राहुल कुमार, रणधीर कुमार, छोटन यादव, ओम प्रकाश कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी