बताइए डीएम साहब आपके जिले का क्या हाल है..

औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल के साथ सदर ब्लॉक स्थित पीएनबी कोविड केयर सेंटर से वर्चुअल लाइव मीटिग की। जैसे ही डीएम सामने आए तो मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा- बताइए डीएम साहब आपके जिले का क्या हाल है। संक्रमण एवं मौत की दर के बारे में जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:03 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:03 PM (IST)
बताइए डीएम साहब आपके जिले का क्या हाल है..
बताइए डीएम साहब आपके जिले का क्या हाल है..

औरंगाबाद। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल के साथ सदर ब्लॉक स्थित पीएनबी कोविड केयर सेंटर से वर्चुअल लाइव मीटिग की। जैसे ही डीएम सामने आए तो मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा- बताइए डीएम साहब आपके जिले का क्या हाल है। संक्रमण एवं मौत की दर के बारे में जानकारी ली। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी ली। डीएम ने कोविड केयर सेंटर की पूरी व्यवस्था को लाइव दिखाया। अंदर से बाहर तक की व्यवस्था को डीएम ने स्वयं मुख्यमंत्री को दिखाया। इलाजरत मरीजों को दिखाया और उनके स्वजनों से बात करायी। मुख्यमंत्री ने मरीजों के स्वजनों से इलाज की व्यवस्था, दवा, ऑक्सीजन, भोजन समेत अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वजनों ने मुख्यमंत्री को संतोषजनक जवाब दिया। मुख्यमंत्री ने कोविड केयर सेंटर पर तैनात चिकित्सक एवं एएनएम से जानकारी ली। चिकित्सक एवं एएनएम ने कोई परेशानी नहीं होने की बात बताई। डीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है। यहां से ऑक्सीजन कई जिलों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण दर में भी काफी कमी आई है। मृत्यु दर भी कम है। मरीजों की रिकवरी अच्छा है। कोविड केयर सेंटर से करीब 210 मरीजों को ठीक कर घर भेजा गया है। कोविड केयर सेंटर पर ऑक्सीजन सिलेंडर एवं ऑक्सीजन कंसनट्रेटर की पर्याप्त व्यवस्था होने की बात बताई। सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन के बारे में जानकारी ली। डीएम ने बताया कि लॉकडाउन का सही तरीके से पालन कराया जा रहा है। पटना से प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा यहां से एसपी सुधीर कुमार पोरिका, डीडीसी अंशुल कुमार, सीएस डॉ. अकरम अली, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी