समेकित शिक्षा के साथ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की दी जानकारी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तरार परिसर में एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के लिए समेकित प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन हुआ। पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में दाउदनगर प्रखंड के 150 शिक्षकों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:42 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:42 PM (IST)
समेकित शिक्षा के साथ सूचना एवं 
संचार प्रौद्योगिकी की दी जानकारी
समेकित शिक्षा के साथ सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की दी जानकारी

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तरार परिसर में एनसीईआरटी नई दिल्ली के निर्देशन में प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के लिए समेकित प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन हुआ। पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में दाउदनगर प्रखंड के 150 शिक्षकों ने भाग लिया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डा. सुनील कुमार ने कला समेकित शिक्षा तथा सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी को जोड़ते हुए विभिन्न विषयों के अवधारणाओं को स्पष्ट करने संबंधित नई तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान नई शिक्षा नीति 2019 में शामिल किए गए प्रावधानों, एनसीएफ-2005 स्कूली शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए आइसीटी का उपयोग, कला आधारित शिक्षण की जानकारी, बच्चों के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी प्रशिक्षण द्वारा दी गई। कहा गया कि इस नई नीति एवं शिक्षकों के लगन और प्रयास से आने वाले समय में स्कूली शिक्षा में आमूलचूल परिवर्तन आना तय है। स्कूली व्यवस्था बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं बल्कि प्रोत्साहित करेगी और बच्चे अपनी गति और भय नहीं, बल्कि आनंद के माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। मास्टर ट्रेनर रामाकांत सिंह, डा. अशोक कुमार, विजय कुमार सिंह, विजेंदर सिंह एवं विकास कुमार ने निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्यों को साझा किया।

chat bot
आपका साथी