लोकतंत्र की मर्यादाओं का रखें ख्याल : डीएम

औरंगाबाद। समाहरणालय परिसर में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने आदर्श डेमो मतदान केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद कर्मियों से मतदान के संबंधित जानकारी ली।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
लोकतंत्र की मर्यादाओं का रखें ख्याल : डीएम
लोकतंत्र की मर्यादाओं का रखें ख्याल : डीएम

औरंगाबाद। समाहरणालय परिसर में बुधवार को डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने आदर्श डेमो मतदान केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद कर्मियों से मतदान के संबंधित जानकारी ली। डेमो के तौर पर डीएम ने सभी प्रक्रियाओं को पूरी करते हुए मतदान की। इसके बाद डीएम ने मतदान की शपथ दिलाई। शपथ दिलाया है कि लोकतंत्र में दृढ निश्चय रखते हुए लोकतंत्र परंपराओं की मर्यादाओं को बनाए रखेंगे। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना हम अपने निर्वाचन क्षेत्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे व्यस्क मतदाताओं को भी 28 अक्टूबर को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने के लिए यथासंभव अपने-अपने कार्य क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर उन्हें जागरुक करेंगे। कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं शारीरिक दूरी बनाए रखने का पालन करेंगे। डीडीसी अंशूल कुमार, एसडीएम डा. प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, डीसीएलआर अविनाश कुमार, डीपीआरओ कृष्णा कुमार, सीडीपीओ रीना कुमारी, समान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक राय समेत सेविका, सहायिका एवं जीविका दीदी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी