कोई खरीद रहा फल तो कोई सब्जी व दवाएं

औरंगाबाद में कोविड नियमों का पालन नहीं हो रहा है। लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां उड़ाई जा रही है। जागरण संवाददाता औरंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 04:02 PM (IST)
कोई खरीद रहा फल तो कोई सब्जी व दवाएं
कोई खरीद रहा फल तो कोई सब्जी व दवाएं

कोविड नियम का नहीं हो रहा पालन, लॉकडाउन की उड़ रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। संक्रमण पर प्रभावशाली रोकथाम जब तक न लग जाए लोगों का घर के बाहर निकलना ठीक नहीं है। सरकार ने भी लॉकडाउन लगा दिया है। सरकार की गाइडलाइन के बाद भी लोग कोविड नियमों व लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है। गुरुवार को सुबह से ही विभिन्न कार्यों से बेपरवाह लोग सड़कों पर घूमते नजर आया। सरकार का निर्देश घर में ही रहने के लिए है।

बाजार में सबसे ज्यादा भीड़ फल के ठेलों व सब्जी मंडी में हो रही है। लोग अपने घरों से यहां खरीदारी करने तो आते हैं, लेकिन कोविड प्रोटोकाल की धज्जियां भी उड़ाते देखने को मिल जाते हैं। यहां कोई भी कोविड नियमों का पालन करते नहीं दिखा। शायद ही कोई मास्क ठीक से पहने हो। कोई गले में लटकाए था तो कोई जेब में रखे हुए। कैमरा चमकते ही लोग मास्क ठीक करते रहे। मेडिकल स्टोरों पर भी लोगों की अच्छी खासी भीड़ लग रही है। मुख्य बाजार स्थित पॉपुलर मेडिकल और नेशनल मेडिकल पर दवा खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी थी। शारीरिक दूरी का कोई भी पालन नहीं किया जा रहा है। अनदेखी पड़ सकती है भारी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच घरों से बेवजह बाहर निकलना जोखिम से भरा है। फिर भी घर से बाजार निकलने वाला कोई कोविड नियमों का पालन करते नहीं देखने को मिल रहा है। जबकि सब जानते हैं कि एक की लापरवाही बहुतों को संक्रमित कर सकती है। जरूरत का सामान कर रहे स्टोर

लोग लॉकडाउन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए जरूरी सामान स्टोर करने में जुटे हुए हैं। रिक्शा, साइकिल एवं बाइक पर आटा, दाल, चावल लादकर ले जा रहे हैं। लोगों की सोच है कि बाजार बंद हो जाएगा, तो सामान कहां खरीदेंगे।

chat bot
आपका साथी