जयंती पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

औरंगाबाद। भाजपा क्रीड़ा मंच के द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप आईटीआई गुरदी के प्रांगण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 06:31 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जयंती पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी
जयंती पर याद किए गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी

औरंगाबाद। भाजपा क्रीड़ा मंच के द्वारा सोमवार को महाराणा प्रताप आइटीआइ गुरदी के प्रांगण में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक सह नवीनगर नगर मंडल प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह एवं संचालन ग्रामीण मंडल महामंत्री लल्लू सिंह ने किया। पार्टी के जिला महामंत्री राजकुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज पूरे देश में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती प्रत्येक मंडल के बूथ स्तर तक मना रही है। कार्यक्रम में जिला सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक कुमार बलराम सिंह उर्फ भोला सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, नगर मंत्री समरेंद्र कुमार सिंह, अनिल अग्रवाल, मुन्ना कुमार, पवन कुमार सिन्हा, विनय सिंह, राजेंद्र सिंह, महाराणा प्रताप आईटीआई के प्राचार्य राम आशीष सिंह, अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, कृष्णा सिंह समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उधर रफीगंज में भाजपा कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने की। भाजपा नेता बिनय कुमार सिंह ने मुखर्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता हेतु अहम योगदान समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणा है। इस कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष बबल सोनी, नगर मण्डल महामंत्री संजय कुमार, उपाध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा, ग्रामीण मण्डल महामंत्री बब्लू सिंह,अजय शर्मा उर्फ अज्जु, झुना कुमार, कुंदन सिंह, प्रहलाद मेहता, मिथलेश कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी