दवा की कालाबाजारी करने पर दुकान को किया जाएगा सील

औरंगाबाद। कोरोना के इलाज में उपयोग की जानी वाली दवा बाजार से गायब हो जाने की सूचना पर डी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:35 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:35 PM (IST)
दवा की कालाबाजारी करने पर दुकान को किया जाएगा सील
दवा की कालाबाजारी करने पर दुकान को किया जाएगा सील

औरंगाबाद। कोरोना के इलाज में उपयोग की जानी वाली दवा बाजार से गायब हो जाने की सूचना पर डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक के दवा दुकानों एवं दवा एजेंसी की जांच की जा रही है। शुक्रवार को एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार एवं डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा ने जिला मुख्यालय की शहर के थोक एवं खुदरा मेडिकल दुकानों की औचक जांच की। जांच के दौरान दुकानदारों से कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवा की उपलब्धता एवं दाम की जानकारी ली। हालांकि दवा दुकानदारों ने दवा उपलब्ध होने की बात बताई। दोनों अधिकारी दुकानों पर दवा ले रहे ग्राहकों से भी दाम लिए जाने के बारे में जानकारी ली। हालांकि कोई भी ग्राहक अधिक दम नहीं लेने की बात बताया। एसडीएम ने बताया कि शहर के जामा मस्जिद के पास स्थित शिफा, पोपुलर, नेशनल के अलावा अन्य दवा दुकानों की औचक जांच की गई। स्वास्तिक एवं सत्यम मेडिकल एजेंसी की जांच की गई और दवा की उपलब्धता व दाम के बारे में जानकारी ली गई। जांच में कहीं शिकायत नहीं मिली है। एसडीएम ने बताया कि जांच के दौरान दवा दुकानदारों को सही दाम पर दवा की बिक्री करने और दवा मौजूद रहने पर ग्राहकों को देने का निर्देश दिया गया है। यह बता दिया गया है कि कालाबाजारी की शिकायत पर जांच में मामला सही पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया जाएगा। एसडीएम ने जांच के दौरान दवा लेते समय शारीरिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने का निर्देश ग्राहकों से लेकर दुकानदारों तक को दिया। एसडीएम ने बताया कि प्राइवेट एंबुलेंस के रेट को भी सार्वजनिक किया गया है। अधिक किराया लेने वाले एंबुलेंस पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली जरुरी दवा जैसे एजिथ्रल, डोलो- 650एमजी, मोंटेयर एलसी, जींकोविट जैसे दवा बाजार से गायब हो गई है। इन दवा के जगह दूसरे ग्रुप की दवा दुकानों पर मिल रही है।

chat bot
आपका साथी