मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी : डीएम

औरंगाबाद। चौथे चरण का मतदान आज बुधवार को रफीगंज प्रखंड की 24 पंचायतों में होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पुलिस व पीसीसीपी पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिग की। डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:14 PM (IST)
मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी : डीएम
मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से तैनात रहेंगे सुरक्षाकर्मी : डीएम

औरंगाबाद। चौथे चरण का मतदान आज बुधवार को रफीगंज प्रखंड की 24 पंचायतों में होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को पुलिस व पीसीसीपी पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिग की। डीएम ने कहा कि मतदान केंद्रों पर मुस्तैदी से सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

24 पंचायत में 96 सेक्टर दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। एक पंचायत में चार सेक्टर दंडाधिकारी तैनात रहेंगे। अगर किसी भी कर्मी व पदाधिकारी को कोई परेशानी हो तो वे तुरंत सेक्टर पदाधिकारी से संपर्क करेंगे। सेक्टर पदाधिकारी के द्वारा त्वरित समस्या का समाधान किया जाएगा। चुनाव के दौरान गायब रहने वाले चुनाव अधिकारी समेत सभी मतदान कर्मियों पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। मतदान दल के कोई भी सदस्य अगर बिना अनुमति के गायब मिलता है तो उनके विरुद्ध तत्काल निलंबन की अनुशंसा करते हुए बिहार पंचायत राज अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। यानी बिना बताए अगर मतदान दल के कर्मी गायब होते हैं, तो उनके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज की जाएगी। चुनाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराना वर्तमान में हमारा पहला कर्तव्य है। किसी भी कर्मी को आपात स्थिति में चुनाव कार्य में शामिल नहीं होने की सूचना जिला मुख्यालय को दे संबंधित प्राधिकार से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।

कहा कि कोई भी प्रत्याशी मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर टेंट व पंडाल नहीं लगा सकता है। अगर वह ऐसा करता है तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का अधिकार किसी को नहीं है। मतदान केंद्र के 100 मीटर के अंदर किसी भी मतदान कर्मी का मोबाइल ऑन नहीं रहनी चाहिए। अगर वह मिस आदेश का पालन नहीं करते हुए पकड़ा गया तो नियमानुसार कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस तरह से ईवीएम आपलोग हाथ में उठा रहे हैं उसी तरह इसको संभालकर रखिएगा। अगर कोई गड़बड़ी होती है तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी। कड़ी कार्रवाई होगी। ईवीएम की सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। सेक्टर में बांटकर फोर्स की तैनाती की गई

एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने कहा कि हर मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती होगी। पुलिस का दस्ता भ्रमण भी करते रहेगा। चुनाव के हर पहलुओं पर पुलिस की पैनी नजर है। गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। जितने भी पुलिस पदाधिकारी व सिपाही चुनाव में लगे हैं वे निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराएं। सेक्टर में बांटकर फोर्स की तैनाती की है। सीमाओं और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बैरियर लगवाए गए हैं। खासकर नक्सल क्षेत्रों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगा। पर्यवेक्षक , डीडीसी अंशुल कुमार, अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उपनिर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी