अपने क्षेत्र के हर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे सेक्टर पदाधिकारी

औरंगाबाद। जिले में चौथे चरण का चुनाव रफीगंज प्रखंड में होना है। इस प्रखंड में चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अगले चरण के का चुनाव मदनपुर एवं गोह प्रखंड में होना है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को योजना भवन के सभाकक्ष में डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी या विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी को अवगत कराएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:27 PM (IST)
अपने क्षेत्र के हर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे सेक्टर पदाधिकारी
अपने क्षेत्र के हर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे सेक्टर पदाधिकारी

औरंगाबाद। जिले में चौथे चरण का चुनाव रफीगंज प्रखंड में होना है। इस प्रखंड में चुनाव की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अगले चरण के का चुनाव मदनपुर एवं गोह प्रखंड में होना है। चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी एवं विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को योजना भवन के सभाकक्ष में डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम ने कहा कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी या विधि व्यवस्था कोषांग प्रभारी को अवगत कराएंगे।

सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने साथ पुलिस अधिकारी को साथ लेकर मतदान केंद्रों की आधारभूत संरचना एवं उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। नए बनाए गए मतदान केंद्रों की जानकारी संबंधित निर्वाचकों को अवश्य देंगे। इस बार सभी सेक्टर अधिकारियों को एक अतिरिक्त कार्य भी दिया जा रहा है। यदि मतदान दिवस के दिन मतदान केंद्र पर कोई मशीन खराब होती है तो उन्हें प्लेन ईवीएम से रिप्लेस करना है। इसके लिए सभी सेक्टर अधिकारियों को चाहिए कि इवीएम मशीन में आने वाले त्रुटियों, कैंडिडेट सेटिग, मतपत्र सेटिग की जानकारी प्राप्त कर लें। एसपी ने सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों को कहा कि सेक्टर अधिकारी को अपने सेक्टर के अंतर्गत पड़ने वाले मतदान केंद्र का मानचित्र की तैयारी करनी चाहिए। मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करना चाहिए तथा टोलों और ग्राम में ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे भेद मतदाताओं को जिन्हें भयभीत किया जाता हो उनका नाम ज्ञात कर अनुमंडल पदाधिकारी निर्वाचन अधिकारी को दिया जाना चाहिए ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने कहा कि मतदान के दिन सभी सेक्टर पदाधिकारी मतदान प्रारंभ होने की सूचना प्रखंड तथा जिला नियंत्रण कक्ष को अवश्य देंगे। यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केंद्र स्थल पर पुलिस बल तैनात है। सभी रिजर्व इवीएम लेकर अपने क्लस्टर सेंटर पर तकनीकी कर्मियों एवं पुलिस बल के साथ रहेंगे । यदि किसी मतदान केंद्र से इवीएम के खराब होने की सूचना प्राप्त होती है तो बिना देर किए उस मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यकतानुसार इवीएम की कमिश्निग कराते हुए तत्काल बदलना सुनिश्चित करेंगे। इससे संबंधित सूचना भी प्रपत्र में अंकित कर निर्वाची अधिकारी अथवा नियंत्रण कक्ष को देंगे। यह भी देखेंगे कि मतदान दल के सभी कर्मी मतदान केंद्र के अंदर आयोग द्वारा निर्धारित पद्धति से कार्य कर रहे हैं या नहीं। इस अवसर पर एसडीएम विजयंत कुमार, नोडल पदाधिकारी विधि व्यवस्था कोषांग अमित कुमार, मुख्य मास्टर ट्रेनर राजकुमार प्रसाद गुप्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद डीएम, एसपी एवं डीडीसी ने सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया। वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी