नौकरी से हटाए जाने पर निजी सुरक्षागार्डों का प्रदर्शन

औरंगाबाद। नवीनगर के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना की सुरक्षा में तैनात निजी सिक्यूरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड को कंपनी के द्वारा गुरुवार को नौकरी से हटा दिया है। सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा करीब 60 गार्ड को नौकरी से हटाया गया है। हटाए गए सभी गार्ड एक्स आर्मी मैन है। नौकरी से हटाए जाने के बाद सुरक्षा गार्डों ने विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 06:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 06:26 PM (IST)
नौकरी से हटाए जाने पर निजी सुरक्षागार्डों का प्रदर्शन
नौकरी से हटाए जाने पर निजी सुरक्षागार्डों का प्रदर्शन

औरंगाबाद। नवीनगर के बीआरबीसीएल बिजली परियोजना की सुरक्षा में तैनात निजी सिक्यूरिटी कंपनी के सुरक्षा गार्ड को कंपनी के द्वारा गुरुवार को नौकरी से हटा दिया है। सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा करीब 60 गार्ड को नौकरी से हटाया गया है। हटाए गए सभी गार्ड एक्स आर्मी मैन है। नौकरी से हटाए जाने के बाद सुरक्षा गार्डों ने विरोध प्रदर्शन किया।

बीआरबीसीएल के सीइओ के कार्यालय के समक्ष विरोध जताते हुए धरना पर बैठे। गार्डों द्वारा नौकरी से हटाए जाने के विरोध में सीइओ को आवेदन दी गई। गार्ड कृष्ण मोहन भट्ठ, रामनरेश मेहता, शिवतार सिंह, गंगा सागर बैठा समेत अन्य सुरक्षा गार्डों ने कहा कि गुरमित सिंह ओबराय सिक्यूरिटी कंपनी में सभी गार्ड कार्यरत हैं और बिजली परियोजना की सुरक्षा में तैनात हैं। सिक्यूरिटी कंपनी द्वारा बिना कारण करीब 60 गार्ड को नौकरी से निकाल दिया है। सिक्यूरिटी कंपनी को करीब पांच माह से वेतन भी कंपनी के द्वारा नहीं दिया गया है। सुरक्षा गार्ड को जो सुविधा और सामग्री मिलती है वह कंपनी द्वारा नहीं दिया जाता है। 15 माह में एक सेट वर्दी और जूता मिला है। गार्डों ने सिक्यूरिटी कंपनी पर हकमारी करने का आरोप लगाया। कहा कि नौकरी से निकाल देने और करीब पांच माह के वेतन नहीं देने से गार्डों के समक्ष आर्थिक तंगी उत्पन्न हो जाएगी। परिवार और बच्चों का भरण पोषण करना मुश्किल होगा। कहा कि कोरोना के काल में नौकरी से किसी को नहीं हटाने का आदेश पीएम ने दिया है पर सिक्यूरिटी कंपनी के पीएम के आदेश को भी अवहेलना किया है। उधर सिक्यूटिी कंपनी के सुपरवाइजर समई उरांव ने बताया कि बीआरबीसीएल द्वारा गार्ड को हटाया गया है। सिक्यूरिटी कंपनी का जितने अवधि तक का एकरारनामा था वह समाप्त हो गया है। अब जब फिर गार्ड रखने का एकरारनामा मिलेगा तो गार्डाें को रखा जाएगा।

chat bot
आपका साथी