आर-पार की लड़ाई करने सड़कों पर उतरेंगे स्कूल संचालक

विवेकानंद मिशन स्कूल में रविवार को निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 05:30 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 05:30 PM (IST)
आर-पार की लड़ाई करने सड़कों पर उतरेंगे स्कूल संचालक
आर-पार की लड़ाई करने सड़कों पर उतरेंगे स्कूल संचालक

दाउदनगर (औरंगाबाद)। विवेकानंद मिशन स्कूल में रविवार को निजी विद्यालयों के संचालकों की बैठक हुई। अध्यक्षता नंद किशोर सिंह ने की। इसमें काफी संख्या में शिक्षक शामिल हुए। एक स्वर में सभी ने सरकार के निर्देशों के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी। इसके लिए सड़कों पर शिक्षक उतरेंगे।

बैठक में चरणबद्ध आंदोलन पर विचार- विमर्श किया गया। स्कूलों में ऑनलाइन क्लास पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने कहा कि सरकार के तानाशाह रवैया ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है। स्कूल-कोचिंग के निदेशकों ने कहा कि शिक्षकों को मानसिक व आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। उनका कहना था कि सरकार मनमानी करते हुए राज्यों में चुनाव संपन्न करा रही है। वहां रैलियों में 50 हजार तक की भीड़ हो रही है। तय किया गया कि कार्यकारिणी समिति गठिन कर उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल पटना में शिक्षा मंत्री, उप मुख्यमंत्री, बिहार विधान परिषद के सभापति को ज्ञापन सौंपेगा। विद्यालय खोलने की भावी रणनीतियों पर चर्चा करेगा। कहा गया कि यदि सरकार इस सप्ताह के अंत तक विद्यालय खोलने का आदेश नहीं देती है तो छात्र-छात्राओं, अभिभावकों के साथ आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संस्कार विद्या के सीईओ आनंद प्रकाश, संरक्षक मंडल के सदस्य डॉ. शंभू शरण सिंह, डॉ. धनंजय कुमार, विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद प्रकाश, सचिव सत्यदेव राय के अलावा विनय कुमार, लक्ष्मीकांत सिंह, गजेंद्र कुमार, अरविद कुमार, अभिमन्यु सिंह शामिल रहे। ---------------------

फूंका बिगुल

- सरकार का दिशा-निर्देश मानेंगे, लेकिन संस्थानों की पूर्ण बंदी स्वीकार नहीं

- शिक्षा मंत्री, उप मुख्यमंत्री व विधान परिषद के सभापति से मिलेंगे शिक्षक

chat bot
आपका साथी