मौत बनकर घूम रहे बालू ढोने वाले ट्रैक्टर

दाउदनगर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन का धंधा जोरों पर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:05 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:05 PM (IST)
मौत बनकर घूम रहे बालू ढोने वाले ट्रैक्टर
मौत बनकर घूम रहे बालू ढोने वाले ट्रैक्टर

दाउदनगर (औरंगाबाद)। दाउदनगर क्षेत्र में अवैध रूप से बालू खनन का धंधा जोरों पर है। बालू ढोने में लगे ट्रैक्टर भी प्राय: अवैध ही होते हैं। ट्रैक्टरों की स्टेयरिग अक्सर अवयस्क ड्राइवरों के हाथ में होती है। इस तरह के ट्रैक्टर शीघ्र गंतव्य तक पहुंचने की गरज में तेज रफ्तार से चलते हैं।

पुलिस से बचने के लिए ड्राइवर मोबाइल पर ऑनलाइन रहता है। इस अवैध कारोबार के नेटवर्क से जुड़े लोग पुलिस की गतिविधियों की सूचना मोबाइल पर देते रहते हैं और ट्रैक्टर बच बचाकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवरों का ध्यान सिर्फ गंतव्य पर रहता है रास्ते पर नहीं। नतीजा सामने वाला वाहन चालक खुद से बचा तो ठीक, अन्यथा उसे कुचलते देर नहीं लगती। कह सकते हैं कि ऐसे ट्रैक्टर मौत बनकर घूम रहे हैं। बीते रविवार की सुबह ही बालू लदे ट्रैक्टर के कारण सड़क दुर्घटना हुई थी। होमगार्ड के जवान की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सिपहां की तरफ से अवैध बालू लेकर तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर आईबी के पास मुख्य पथ पर बाजार की ओर से आ रहे पिकअप में बाईं ओर धक्का मारा। वह अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ स्थित पेड़ में जाकर टकराया। चौकीदार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इस घटना में गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद लगातार इस घटना की चर्चा होती रही। अवैध बालू ढोने वाले ट्रैक्टरों को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम है। शहर में स्थिति यह है कि किसी भी मुख्य मार्ग पर चलने में भय लगने लगा है। कौन सा बालू लदा ट्रैक्टर कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो जाए या सामने वाले को कुचल दे, इसका पूर्वानुमान नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं और इसमें लोग मारे जा रहे हैं। ---------------------

फोटो : 13 एयूआर 03

- अवैध रूप से बालू ढुलाई की पाबंदी के नाम पर महज दिखावा

- ट्रैक्टर से धक्का लगने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ था पिकअप

- बालू ढोने वाले चालकों की नजर सड़क नहीं सिर्फ गंतव्य पर

- बालू को जल्द पहुंचाने की हड़बड़ी, नियंत्रण में पुलिस नाकाम

chat bot
आपका साथी