बैंक खुलने से देहाती क्षेत्र के ग्रामीण होंगे लाभान्वित : प्रबंधक

पेज पांच के लिए - फोटो 31 एयूआर 29 संवाद सूत्र ओबरा (औरंगाबाद) औरंगाबाद। प्रखंड के सदी पुर डिहरी गांव में शनिवार को दक्षिण बिहार ग्रमीण बैंक के सीएसपी शाखा का उद्घाटन मैनेजर चंदन कुमार मुखिया गिरिजा पासवान ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:58 PM (IST)
बैंक खुलने से देहाती क्षेत्र के ग्रामीण होंगे लाभान्वित : प्रबंधक
बैंक खुलने से देहाती क्षेत्र के ग्रामीण होंगे लाभान्वित : प्रबंधक

औरंगाबाद। प्रखंड के सदी पुर डिहरी गांव में शनिवार को दक्षिण बिहार ग्रमीण बैंक के सीएसपी शाखा का उद्घाटन मैनेजर चंदन कुमार, मुखिया गिरिजा पासवान ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। मौके पर प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि विशेषकर यह बैंक ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। अब गांव के ग्रामीणों को बाहर जाना नहीं पड़ेगा। अन्य बैंकों की तरह इस बैंक में सभी तरह के सुविधाएं मिलेगी, उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाता खुलवाकर बैंकों से जुड़ने को आह्वान किया। कहा कि संचालक सरोज कुमारी को सहयोग करने को अपील की। संचालक सरोज कुमारी ने बैंक के विभिन्न योजनाएं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। कहा कि बैंक आप का मित्र है। आप सहयोग करें। इस मौके पर रवि कुमार, उपेंद्र कुमार, प्रियतोष कुमार, भीम राम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी