याद किए गए सरदार पटेल और इंदिरा गांधी

औरंगाबाद। सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय हसपुरा तथा इंटर समता उच विद्यालय मलहारा के प्रांगण में सरदार पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया गया। पुस्तकालय में अध्यक्षता अध्यक्ष विजय कुमार सिंह संचालन निदेशक चंदेश पटेल ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:08 PM (IST)
याद किए गए सरदार पटेल और इंदिरा गांधी
याद किए गए सरदार पटेल और इंदिरा गांधी

औरंगाबाद। सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय हसपुरा तथा इंटर समता उच्च विद्यालय मलहारा के प्रांगण में सरदार पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की शहादत दिवस मनाया गया। पुस्तकालय में अध्यक्षता अध्यक्ष विजय कुमार सिंह संचालन निदेशक चंदेश पटेल ने किया। सर्वप्रथम पटेल चौक पर स्थापित पटेल जी की प्रतिमा व इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। पटेल व गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उनके मार्गों पर चलने का आह्वान किया।प्रधानाध्यापक कुलदीप चौधरी, शिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ. बिपिन कुमार, दीपक कुमार, पटेल उर्फ गुंजन पटेल ने कहा कि आज पटेल जी जैसे महापुरुषों की जरूरत है। उनके द्वारा देश के विकास के लिए किया गया त्याग व बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।उनके आदर्शों पर चलने की जरूरत है। सभी ने उनके मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। पंसस धनंजय सिंह, रामजीत राम, शिक्षक राजेन्द्र सिंह, गोपाल लाल रंजन, पिकू कुमार, धर्मेंद्र कुमार द्विवेदी ने दोनों को आदर्श बताया। कहा कि दोनों देश के विचार थे। इनके जैसे विचार के लोग जबतक नहीं रहेंगे देश में परिवर्तन नहीं हो सकता। फगुनी राम, वृजनंदन मेहता, कामाख्या नारायण सिंह उपस्थित रहे। इस मौके पर विद्यालय में कोरोना को लेकर सरकार के गाइडलाइन को पूरा करते हुए गीत संगीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर कविता कुमारी, आरती कुमारी, सपना कुमारी, अमन कुमार, मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार, गुड्डू, सुनील,राजेश, ओमप्रकाश सहित ने बेहतर भूमिका निभाई। शिक्षक डॉ. उदय कुमार, बिनोद कुमार, दिलीप कुमार, सियाराम सिंह, प्रेमन धोबी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी