रोजगार मेले में उमड़ी नौकरी के लिए युवाओं की भीड़

स्किल मिशन के प्रबंधक रंजीत कुमार एवं केशव सिंह महाविद्यालय का प्राचार्य राज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जीविका द्वारा बारुण में पहली बार इस मेले का आयोजन किया जा रहा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:20 PM (IST)
रोजगार मेले में उमड़ी नौकरी के लिए युवाओं की भीड़
रोजगार मेले में उमड़ी नौकरी के लिए युवाओं की भीड़

जीविका द्वारा केशव सिंह यादव महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला परियोजना प्रबंधक जीविका चंदन कुमार, आइसीडीएस की सीडीपीओ ममता रानी, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. आलोक भारती, बिहार स्किल मिशन के प्रबंधक रंजीत कुमार एवं केशव सिंह महाविद्यालय का प्राचार्य राज किशोर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि जीविका द्वारा बारुण में पहली बार इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जो युवाओं के लिए काफी बेहतरीन मौका है। इस तरह के मेले से रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। बताया गया कि इस तरह के कार्यक्रम को जीविका द्वारा प्रसारित कर आयोजित किया जाना बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा मौका है। रोजगार मेला के माध्यम से 1162 लोगों को इस साल अलग-अलग प्रखंड में नौकरी दी गई है। वहीं इस तरह के मेले में आने वाले युवक-युवतियों को प्रशिक्षण के बाद भी रोजगार से जोड़ा जाता है। बताया कि 1056 लोगों का पंजीयन हुआ है। जिसमें 198 लोगों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया है। जिन लोगों का पंजीयन हुआ है उसके बाद उनको संबंधित कंपनियों के माध्यम से आगे जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर जीविका की तरफ से विजय कुमार, नदीम हसन, जयराम सिंह के साथ कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी