हड़ताली शिक्षकों ने हसपुरा में दिया धरना

क संघर्ष समन्वय समिति के सभी सदस्य और प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक एकजुट हैं। हड़ताल से स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप है।मध्याह्न भोजन योजना भी ठप है। बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। रवि कुमार आलमगीर अख्तर ने कहा कि शिक्षक सरकार के धमकियों से डरने वाले नही हैं क्योंकि सर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 10:20 PM (IST)
हड़ताली शिक्षकों ने हसपुरा में दिया धरना
हड़ताली शिक्षकों ने हसपुरा में दिया धरना

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले हड़ताल के दूसरे दिन कायम रहे। हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार को बीआरसी हसपुरा कार्यालय के पास हड़ताल के समर्थन में धरना दिया। अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार ने किया। शिक्षकों ने सरकार के विरुद्ध नारे लगाए। कहा कि नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा और समान काम समान वेतन नहीं मिलता हड़ताल जारी रहेगा। संघ के नेता अमरेंद्र ने कहा कि राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सभी सदस्य और प्रखंड के सभी नियोजित शिक्षक एकजुट हैं। हड़ताल से स्कूलों में शिक्षण कार्य पूरी तरह ठप है।मध्याह्न भोजन योजना भी ठप है। बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। रवि कुमार, आलमगीर अख्तर ने कहा कि शिक्षक सरकार के धमकियों से डरने वाले नही हैं, क्योंकि सरकार काम के बदले जितना पैसा देती है उससे परिवार चलाना मुश्किल है। शिक्षकों ने कहा कि मैट्रिक के परीक्षा के दौरान सरकार को पता चल गया होगा कि शिक्षकों की क्या भूमिका होती है। अधिकार के लिए सभी लड़ते हैं आज हमलोग भी संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार शिक्षकों को शोषण करना बंद नहीं किया है। समुंदर सिंह, सरोज कुमार, अशरफ आलम, राजकिशोर सिंह, तबस्सुम प्रवीण, अनिल कुमार, अभिमन्यु कुमार के साथ-साथ सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहें।

chat bot
आपका साथी