फुटबाल के सेमीफाइनल मैच में कुटुंबा को हरा पुरैनी बना विजेता

जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार को मैच हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:20 PM (IST)
फुटबाल के सेमीफाइनल मैच में कुटुंबा को हरा पुरैनी बना विजेता
फुटबाल के सेमीफाइनल मैच में कुटुंबा को हरा पुरैनी बना विजेता

अंबा (औरंगाबाद)। जिले में फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित मैच में रविवार को कुटुंबा व पुरैनी टीम के बीच सेमीफाइनल हुआ। युवा फुटबॉल क्लब ओरडीह के तत्वावधान में आयोजित सेमीफाइनल का अंतिम मैच में रविवार को कुटुंबा व पुरैनी की टीम के बीच मुकाबला हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व प्रमुख सुदेश्वर कुमार, मुखिया योगेद्र सिंह व सरपंच अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पूर्व प्रमुख ने कहा कि मानव जीवन में खेल की भूमिका महत्वपूर्ण है। खेल में हार जीत सिर्फ खिलाडियों के जज्बे बढाने के लिए होते हैं। विजेता व उपविजेता बनकर दोनों टीम एक संकेत अन्य खिलाडियों के लिए प्रस्तुत करते हैं। खेल के आरंभ में कुटुंबा की टीम टास जीती। फुटबॉल में दोनों टीम के बीच शानदार प्रदर्शन हुआ। पुरैनी की टीम सेवन स्टार क्लब कुटुंबा की टीम को भारी शिकस्त देकर 4 गोल से मैच जीत कर फाइनल मैच में स्थान बना लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुदर्शन कुमार व उपाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शनिवार को नवीनगर व सुही पंचायत के दुधमी सिमरी मिश्रा टीम के बीच सेमी फाइनल मैच खेला गया था जिसमें 2-0 गोल से दुधमी की टीम जीत हासिल की थी। आयोजकों ने बताया कि अब सुही के दुधमी सिमरी व नवीनगर प्रखंड के जयहिद तेदुंआ पंचायत के पुरैनी के बीच ओरडीह फिल्ड पर टूर्नामेंट का अंतिम मैच खेला जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि टूर्नामेंट के सफल संचालन में श्रीकांत कुमार, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार व उमाकांत कुमार की भूमिका सराहनीय रही है। इस मौके पर पूर्व मुखिया रमता सिंह, धंनजय सिंह, पूर्व उप मुखिया कृष्णा पांडेय, शंभू सिंह व राम कुमार सिंह सहित उक्त खेल के दौरान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी