1. जिले में पांच दिनों तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

औरंगाबाद। जिले में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अंशुल कुमार ने सदर अस्पताल में शिशु को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Nov 2020 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2020 07:03 PM (IST)
1. जिले में पांच दिनों तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
1. जिले में पांच दिनों तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

औरंगाबाद। जिले में 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) अंशुल कुमार ने सदर अस्पताल में शिशु को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

डीडीसी ने बताया कि अभियान के तहत 464208 घरों से 422585 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 939 दल घर घर जाकर बच्चों को पोलियो का खुराक पिलाएंगे। अभियान में 160 ट्रांजिट टीम एवं 24 मोबाइल दल को तैनात किया गया है। 15 वन मैन टीम एवं 1138 कुल दल को लगाया गया है। अभियान में 346 पर्यवेक्षक एवं 78 सब डिपोट की तैनाती की गई है। 214 ईंट भट्ठों को चिन्हित किया गया है जहां पर अपने मां पिता के साथ रहने वाले शिशुओं को पोलियो का खुराक पिलाया जाएगा। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है। डीडीसी ने कहा कि अभियान में लगे सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोई भी शिशु छुटे नहीं इसपर ध्यान रखना है। अभियान के तहत यह सुनिश्चित करना है कि कोविड-19 का पालन हो। अभियान में लगे सभी कर्मियों को मास्क पहन दवा पिलाने का निर्देश दिया गया है। शिशुओं के माता पिता को भी मास्क पहनने को लेकर जागरूक करने को निर्देश दिया गया है। डीडीसी ने कहा कि शिशुओं के माता पिता मास्क पहनकर ही घरों से बाहर निकलेंगे। सीएस डॉ. अकरम अली, एसीएमओ डॉ. निर्मला, प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. रविरंजन, जिला गैर संचारी पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद शर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के लेखा प्रबंधक अश्विनी कुमार, एसएमओ डॉ. विनायक, एसएमसी कमरान खान, आरसी खान, स्वा. प्रबंधक रवि प्रकाश, बीएमसी यूनिसेफ श्याम खत्री मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी