पल्स पोलियो टीकाकरण के साथ जारी रहेगा कोरोना टीकाकरण

आगामी 27 जून से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान के साथ कोरोना टीकाकरण भी जारी रहेगा। उ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:14 PM (IST)
पल्स पोलियो टीकाकरण के साथ जारी रहेगा कोरोना टीकाकरण
पल्स पोलियो टीकाकरण के साथ जारी रहेगा कोरोना टीकाकरण

आगामी 27 जून से शुरू होने वाला पल्स पोलियो अभियान के साथ कोरोना टीकाकरण भी जारी रहेगा। उक्त जानकारी बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने दी। वे सोमवार को प्रखंड कार्यालय में आईसीडीएस व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए निरंतर टीकाकरण आवश्यक है। पोलियो की खुराक पिलाने में वर्तमान में एएनएम की जगह आंगनबाड़ी सेविका व आशा कार्यकर्ता काम करेगी। बीडीओ ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए 16 जून से प्रखंड स्तर पर मेगा कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान बारी-बारी से गांवों को चिह्नित कर टीकाकरण कराया जाएगा। बीडीओ ने ग्रामीण इलाके में जागरुकता अभियान चलाकर 18 व 45 प्लस उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण कराने का सुझाव दिया। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नागेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि 27 जून से 01 जुलाई तक जीरो माह से 5 वर्ष तक के 35 हजार बच्चों को डोर टू डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जो बच्चे छूट जाएंगे उन्हें बी टीम द्वारा 3 जुलाई को पोलियो की खुराक दी जाएगी। बैठक में डब्ल्यूएचओ के आफताब खान ने बताया कि पहले चरण में 32 सुपरवाईजर की देखरेख में 97 टीमें कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम में दो कर्मी को शामिल किया गया है। बताया कि इस दौरान कोई बच्चा छूट न जाए इसके लिए सुपरवाइजर के साथ-साथ रेफरल अस्पताल कुटुंबा के चिकित्सक मॉनिटरिग करते रहेंगे। इस मौके पर सीडीपीओ निरूपमा शंकर, विकास कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह व अंबुज तिवारी सहित कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी