पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

पैक्स चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होगा। सुरक्षा के कड़े प्रबंध इस दिन रहे इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:23 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:15 AM (IST)
पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च
पैक्स चुनाव को लेकर पुलिस का फ्लैग मार्च

औरंगाबाद। पैक्स चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होगा। सुरक्षा के कड़े प्रबंध इस दिन रहे, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से फ्लैग मार्च निकाला। शुक्रवार को एसडीओ तनय सुल्तानिया, एसडीपीओ राजकुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस इंस्पेक्टर शंभु यादव, थानाध्यक्ष दिनेश महतो के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बीएमपी के जवान उपस्थित रहे। पुलिसकर्मी अरई, कनाप, संसा, गोहदिहां, सिदुआर, तरारी, तरार, बेलवां, करमा समेत 13 पंचायतों में जाकर फ्लैग मार्च किया एवं सभी बूथों का निरीक्षण भी किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया। मतदाताओं से अपील करते हुए कहा गया कि पूरी तरह से निर्भीक होकर मतदान करें। कहा गया कि भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसडीओ ने कहा कि सभी जवानों को निर्देश दिया गया है कि जो भी दायित्व मिल रही है उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। बताया गया कि पैक्स चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक भी की गई है। चुनाव में जो व्यवधान डालेंगे उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी