पीएनबी गोह का ऋण वसूली अभियान

पंजाब नेशनल बैंक ने डिफॉल्टर ऋणियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शाखा प्रबंधक गुंजन कुमार ने बताया कि यह अभियान वैसे ऋणियों के लिये

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 08:07 PM (IST)
पीएनबी गोह का ऋण वसूली अभियान
पीएनबी गोह का ऋण वसूली अभियान

औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक ने डिफॉल्टर ऋणियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शाखा प्रबंधक गुंजन कुमार ने बताया कि यह अभियान वैसे ऋणियों के लिये चलाया जा रहा है जो बैंक से कर्ज लेकर समय से भुगतान नहीं कर पा रहें हैं। ऐसे ऋणियों के प्रतिष्ठान पर जाकर उन्हें आगाह किया जा रहा है कि उनके प्रतिष्ठान में जो भी स्टॉक है वो बैंक के नामित बंधक है। अगर सात दिनों के अंदर बैंक का किश्त या पूरा बकाया नही चुकाते हैं तो उनपर पीडीआर/एफआईआर/138 एक्ट सरफेसी एक्ट के तहत करवाई कर ऋण की बकाया राशि वसूली के लिए जब्ती की करवाई की जाएगी। शाखा प्रबंधक ने बताया कि कृषि ऋण धारक जिनका खाता एनपीए हो चुका है उनके लिये 14 दिसंबर को औरंगाबाद में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जा रहा है। वैसे ऋणी 14 दिसंबर के पहले शाखा में आकर अपनी ऋण खाता को समायोजित करवा सकते है। बैंक ने विश्वास दिलाया है कि उनकी स्थिति को समझते हुए उन्हें बैंक द्वारा दी जाने वाली छूट व उचित समय दिया जायेगा। बैंक ऋण देकर आर्थिक रूप से मदद करती है लेकिन कई ग्राहक ऋण लेकर उसे बाद में जमा करना उचित नही समझते है। अभियान में वसूली पदाधिकारी रविशंकर राजा एवं वसूली समन्वयक अमित कुमार मिश्रा शामिल रहे। विदित हो पिछले माह नवंबर में ही गोह शाखा ने ही चार ऋणियों का बंधक रखे प्रतिभूति पर कब्जा लिया था जो ग्राहक ऋण लेकर नही चुका रहे हैं। उनपर ऐसी करवाई पीएनबी गोह द्वारा आगे भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी