फाइनल में 76 रनों से जीती पिपरौरा की टीम

प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के उद्यम बिगहा गोबरहवा खेल मैदान पर क्रिकेट मैच हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:18 PM (IST)
फाइनल में 76 रनों से जीती पिपरौरा की टीम
फाइनल में 76 रनों से जीती पिपरौरा की टीम

मदनपुर (औरंगाबाद)। प्रखंड के चेई नवादा पंचायत के उद्यम बिगहा गोबरहवा खेल मैदान पर क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को खेला गया। मैच पिपरौरा पंचायत बनाम भदवां पंचायत के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में पिपरौरा की टीम ने 76 रन से मैच जीत लिया। पिपरौरा की टीम ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 140 रन बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए भदवां की टीम ने 64 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

विजेता टीम को मुखिया ओमप्रकाश यादव ने ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया। मुखिया ने खेल आयोजकों की प्रशंसा की। कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक विकास होता है। पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने भी खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाया। उद्घाटन थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने किया। क्रिकेट टूर्नामेंट में पंकज सिंह, बबलू सिंह, उमेश सिंह, अयोध्या चंद्रवंशी, ददन सिंह, गौत्र सिंह, मुन्ना अंसारी, सरपंच परमानंद सिंह सहित दर्शकों ने खेल का आनंद उठाया। ----------------

सैलवां ने बेलवां डुमरी को हराया

प्रखंड के आंजन खेल मैदान पर रविवार को ओम नम: शिवाय क्रिकेट मैच का फाइनल मैच सैलवां बनाम बेलवां डुमरी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में सैलवां की टीम ने 146 रन से मैच जीत लिया। सैलवां की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाया। जवाबी पारी में खेलने उतरी बेलवां डुमरी की टीम 76 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ मैच विकास कुमार व मैन ऑफ द सीरीज विजय को दिया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम को प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार सिंह ने ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया। अंपायर की भूमिका में कमलेश शर्मा व संतोष सिंह थे। कमेंट्री अमित कुमार ने की। मौके पर संतोष सिंह, राकेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष टिकू गुप्ता, सुनील सिंह, रामनाथ सिंह, बसंत सिंह, रंजीत सिंह, राजा रंजय सिंह, मनीष सिंह, विपुल सिंह सहित उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी