किसी से मिलने के लिए लेनी होगी अनुमति

औरंगाबाद। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब किसी भी सरकारी कार्यालय में आम ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 05:50 PM (IST)
किसी से मिलने के लिए लेनी होगी अनुमति
किसी से मिलने के लिए लेनी होगी अनुमति

औरंगाबाद। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब किसी भी सरकारी कार्यालय में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कर्मियों का रोस्टर बनाकर न्यूनतम कर्मियों के साथ कार्यालय का संचालन करना है। आदेश के अनुसार सभी कार्यालय प्रधान को यह आदेश दिया गया है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों को यह निदेश देंगे कि कार्यालय अवधि के दौरान न तो वे कार्यालय से बाहर जायेंगे न ही किसी व्यक्ति से मुलाकात करेंगे। विशेष परिस्थिति में कार्यालय प्रधान से अनुमति प्राप्त कर ही किसी व्यक्ति से मिल सकेंगे। कार्यस्थल पर सभी पदाधिकारी, कर्मी अवश्य रूप से नाक मुंह समुचित रूप से ढंके हुए होंगे। फेस मास्क कवर लगाए होंगे। किसी भी कार्यालय में अगले एक सप्ताह तक आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी। सभी को यह आदेश दिया गया है कि कार्यालय के बाहर इस आशय की सूचना को प्रदर्शित करे।

chat bot
आपका साथी