स्कूल के खेल मैदान में थाना बनाने का विरोध

बड़ेम थाना का भवन निर्माण के लिए गांव के ही विद्यालय के खेल मैदान में जमीन मापी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 09:51 PM (IST)
स्कूल के खेल मैदान में थाना बनाने का विरोध
स्कूल के खेल मैदान में थाना बनाने का विरोध

बड़ेम थाना का भवन निर्माण के लिए गांव के ही विद्यालय के खेल मैदान में जमीन मापी के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह से मिलने पहुंचे। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन सौंपा और विद्यालय की खेल मैदान में थाना का भवन बनाने के लिए जमीन की मापी का विरोध किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस मामले को लेकर वे हाईकोर्ट जाएंगे। मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। विधायक ने कहा कि जब खेल मैदान में थाना का भवन बनाने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं तो नहीं बनना चाहिए। विधायक ने सवाल किया कि जब पहले से एनटीपीसी खैरा थाना चल रहा है तो फिर करीब डेढ़ किमी की दूरी पर बड़ेम थाना बनाने का क्या औचित्य है। कहा कि इस मामले को वे विधानसभा में उठाएंगे और मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस मुख्यालय के वरीय अधिकारी से मिलकर ग्रामीणों की बात को रखेंगे। बगल में डेढ़ किमी पर एनटीपीसी खैरा एवं कुछ ही दूरी पर नरारीकला खुर्द थाना है। विधायक ने कहा कि खेल मैदान में थाना के लिए जमीन मापी को लेकर डीएम एवं एसपी से वे बात किए हैं और ग्रामीणों के विरोध से अवगत कराए हैं। ग्रामीण सह पूर्व उप प्रमुख पिटु सिंह, संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस खेल मैदान पर थाना का भवन बनाने का प्रयास हो रहा है वह इलाके का एकमात्र खेल मैदान है। जिसपर कई गांवों के खिलाड़ी खेलने आते हैं। इस खेल मैदान में थाना का भवन बनने से खेल गतिविधियां बंद हो जाएगी। ग्रामीण मनीष कुमार सिंह, राजेश सिंह खन्ना, राहुल कुमार सिंह, रवि गुप्ता, रिटु कुमार सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी