राजस्व कर्मचारी के साथ पंचायत सचिव को लगी फटकार

औरंगाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव को औरंगाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं बीडीओ डॉ. ओम राजपूत के संचालन में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सेक्टर अधिकारी एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय पर उपस्थित न होने वाले राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अगली बैठक में आप लोग समय से उपस्थित नहीं हुए तो आपके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को चुनाव अवधि में किसी स्थान पर बैनर पोस्टर बोर्ड नहीं लगने का निर्देश देते हुए नजर रखने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:14 AM (IST)
राजस्व कर्मचारी के साथ पंचायत सचिव को लगी फटकार
राजस्व कर्मचारी के साथ पंचायत सचिव को लगी फटकार

औरंगाबाद। प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन सभागार में रविवार को विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उपसमाहर्ता अविनाश कुमार सिंह की अध्यक्षता एवं बीडीओ डॉ. ओम राजपूत के संचालन में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर सेक्टर अधिकारी एवं पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय पर उपस्थित न होने वाले राजस्व कर्मचारी एवं पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि अगर अगली बैठक में आप लोग समय से उपस्थित नहीं हुए तो आपके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को चुनाव अवधि में किसी स्थान पर बैनर, पोस्टर, बोर्ड नहीं लगने का निर्देश देते हुए नजर रखने का निर्देश दिया। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आर्दश आचार संहिता का उलंघन करता है तो उसके ऊपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत सचिवों को आदेश देते हुए कहा कि विभिन्न स्थानों पर लगे योजना का नेम प्लेट को पेंट से मिटाना है एवं इसकी सूचना सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी को तुरंत प्रखंड कार्यालय को सूचना देना है। सीओ आलोक कुमार, बीईओ राजनारायण राय, ईओ ऋषिकेश अवस्थी, बीएओ अरूण कुमार सिंह, कुटुंबा सीओ अभय कुमार, सर्किल पुलिस निरिक्षक सह थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, टंडवा थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह, माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष संजय कुमार, बड़ेम ओपी थानाध्यक्ष संजय कुमार, स्वस्थ विभाग के एचएम संतोष कुमार, एमडीएम प्रभारी अरविद चौबे समेत सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधकारी, शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, धर्मवीर कुमार, संजीव कुमार, आनंद कुमार सिंह, रोहित कुमार समेत कई लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी