किसानों के हित में नहीं है केन्द्र सरकार का अध्यादेश

औरंगाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीन अध्यादेश (आवश्यक वस्तु अधिनियम मंडी एक्ट खत्म कऔरंगाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीन अध्यादेश (आवश्यक वस्तु अधिनियम मंडी एक्ट खत्म करना व अनुबंध खेती को बढ़ावा) का गोकुल सेना ने विरोध किया है। सेना के सदस्यों ने कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:00 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:09 AM (IST)
किसानों के हित में नहीं है केन्द्र सरकार का अध्यादेश
किसानों के हित में नहीं है केन्द्र सरकार का अध्यादेश

औरंगाबाद। केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीन अध्यादेश (आवश्यक वस्तु अधिनियम, मंडी एक्ट खत्म करना व अनुबंध खेती को बढ़ावा) का गोकुल सेना ने विरोध किया है। सेना के सदस्यों ने कहा कि यह किसानों के हित में नहीं है। केंद्र सरकार कारोबारी, व्यापारी, देशी और विदेशी निवेशकों के हित में अध्यादेश लाया है। इससे केवल चंद पूंजीपतियों को फायदा होगा। गोकुल सेना के संजीव नारायण ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम में बदलाव होने से अब किसी भी व्यापारी के उपर कोई बंदिश नहीं होगी। वे जितना मर्जी खरीद कर स्टोर कर सकते हैं। वहीं मंडी एक्ट खत्म होने से राज्य की मंडियों के बाहर कोई भी किसी भी राज्य का व्यापारी खरीद सकता है। मंडियों वाले कानून उस पर लागू नहीं होंगे अर्थात कमीशन व मार्केट फीस आदि। कहा कि अनुबंध खेती को बढ़ावा होने से बड़े-कारोबारी एक से दो हजार एकड़ में खेती करेंगे। वे थोड़ा बहुत एडवांस देकर स्वयं या किसानों से एक समझौता करेंगे कि फसल उन्हीं को बेचनी पड़ेगी। वे कुछ कमी निकालकर रेट कम कर देंगे। संजीव ने केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज मांग किया है कि उक्त तीनों अध्यादेश को वापस ले, अन्यथा लोक संसद एक-एक किसानों के पास जाकर जन जागरण करके विरोध-प्रदर्शन करेगा। दीपक कुमार, बबलू कुमार, सुदामा राम, कुंदन कुमार, अनंत कुमार सिंह, कमल नयन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी