निर्दलीय से खुला खाता, जिले में दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव का नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नामांकन का खाता निर्दलीय प्रत्याशी ने खोला। देव प्रखंड के सिलाड़ गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह और गोकुल सेना के संजीव कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। दोनों प्रत्याशियों ने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:05 AM (IST)
निर्दलीय से खुला खाता, जिले में दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन
निर्दलीय से खुला खाता, जिले में दो प्रत्याशियों ने किया नामांकन

औरंगाबाद। विधानसभा चुनाव का नामांकन गुरुवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नामांकन का खाता निर्दलीय प्रत्याशी ने खोला। देव प्रखंड के सिलाड़ गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह और गोकुल सेना के संजीव कुमार सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। दोनों प्रत्याशियों ने औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से नामांकन किए।

दोनों प्रत्याशी अपने प्रस्तावक के साथ निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम के कार्यालय कक्ष में पहुंचे और नामांकन का पर्चा दाखिल किया। दोनों प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक मास्क लगाए हुए थे। आरओ कक्ष में प्रवेश करने से पहले कक्ष के बाहर प्रत्याशी और प्रस्तावक का थर्मल स्क्रीनिग की गई। हाथ को सैनिटाइज करने के बाद नामांकन कक्ष अंदर जाने दिया गया। नामांकन करने पहुंचने से लेकर नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट परिसर से न कोई नारेबाजी हुई न समर्थकों की भीड़ देखी गई। कलेक्ट्रेट गेट के अंदर प्रत्याशी अपने दोनों प्रस्तावक के साथ अंदर प्रवेश किए और आरओ कक्ष पहुंचे। औरंगाबाद निर्वाची पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि नामांकन के पहले दिन दो निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र कुमार सिंह एवं संजीव कुमार सिंह ने नामांकन किए हैं। बताया जाता है कि औरंगाबाद को छोड़ जिले के अन्य किसी विधानसभा से एक भी नामांकन नहीं हुआ। नामांकन का समय सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। एसडीपीओ लेते रहे सुरक्षा का जायजा

नामांकन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर, मुख्य द्वार एवं गेट के दोनों तरफ पुरानी जीटी रोड पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिसबल तैनात रहे। सड़क के दोनों तरफ बैरिकेडिग की गई है। कोर्ट की तरफ शिवमंदिर एवं दूसरे तरफ डीएम आवास के पास ड्रॉप गेट यानी बैरियर लगाया गया है। बैरियर के पास तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहनों को अंदर नहीं आने दी गई। बैरियर के पास से वाहनों को लौटा दिया गया। एसडीपीओ अनूप कुमार कलेक्ट्रेट से लेकर रमेश चौक तक सुरक्षा का जायजा लेते रहे। बैरियर के अंदर पार्किंग किए गए वाहनों को हटाया गया। वाहन जांच की गई और बिना हेलमेट पहले बाइक चलाने वालों की बाइक पकड़ी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में लगाई गई है धारा 144 नामांकन को लेकर सदर एसडीएम डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में एक अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक धारा 144 लगाया गया है। इस धारा के लागू होने के कलेक्ट्रेट परिसर में किसी भी प्रत्याशी, प्रस्तावक एवं समर्थक के द्वारा किसी भी तरह का भीड़ और मजमा नहीं लगाया जाएगा। किसी भी तरह का ध्वनि विस्तारक यंत्र नहीं बजाया जाएगा। किसी भी तरह का मादक पदार्थ का सेवन कर परिसर के अंदर घूमना या भ्रमण करने पर प्रतिबंध लगाया गया है। किसी भी तरह का पटाखा को फोड़ने पर रोक लगाई गई है। किसी भी तरह का अग्नेयाशास्त्र एवं हथियार लेकर प्रवेश करना एवं प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाई गई है। आदर्श आचार संहिता एवं कोविड-19 के सभी नियमों का एवं निर्देशों का पालन करना होगा। यह आदेश ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी, समाहरणालयकर्मी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल पर प्रभावी नहीं होगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी