वज्रपात से अधेड़ की मौत

अंबा थाना के नौडीहा गांव निवासी सुरेश पासवान (55 वर्ष) की मौत मंगलवार को वज्रपात से हो गई। बताया जाता है कि सुरेश अपनी पत्नी लक्ष्मीणिया देवी के साथ खेत में कचरा फेंकने जा रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया। परिजनों ने इलाज के लिए

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:30 AM (IST)
वज्रपात से अधेड़ की मौत
वज्रपात से अधेड़ की मौत

औरंगाबाद। अंबा थाना के नौडीहा गांव निवासी सुरेश पासवान (55 वर्ष) की मौत मंगलवार को वज्रपात से हो गई। बताया जाता है कि सुरेश अपनी पत्नी लक्ष्मीणिया देवी के साथ खेत में कचरा फेंकने जा रहा था तभी वज्रपात की चपेट में आ गया। परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पति की मौत की खबर सुनते ही पत्नी का रोते बुरा हाल है। वहीं रघुनाथगंज थाना के धौलोमाठपुर गांव निवासी साजेमान शेख (45 वर्ष) की मौत विद्युत करंट से हो गई। बताया जाता है कि साजेमान नगर थाना के टिकरी मोहल्ला में किराये के मकान में रहकर राज मिस्त्री का कार्य करता था। स्नान करने के बाद वह कमरा में जाकर पंखा बंद कर रहा था तभी करंट की चपेट में आ गया। स्थानीय लोग इलाज के लिए सदर अस्पताल लाएं जहां चिकित्सक डॉ. रामभजन चौधरी ने मृत घोषित कर दिया।

chat bot
आपका साथी