सड़क पर उतरे अधिकारी तो मचा हड़कंप

शहर में गुरुवार दोपहर जब सड़क पर वाहन जांच करने अधिकारी उतरे तो हड़कंप मच गया। वाहन चालक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस वाहन चालकों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:01 PM (IST)
सड़क पर उतरे अधिकारी तो मचा हड़कंप
सड़क पर उतरे अधिकारी तो मचा हड़कंप

औरंगाबाद। शहर में गुरुवार दोपहर जब सड़क पर वाहन जांच करने अधिकारी उतरे तो हड़कंप मच गया। वाहन चालक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस वाहन चालकों को खदेड़ती रही। रमेश चौक पर वाहनों की भीड़ से नागरिकों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। एसडीएम डा. प्रदीप कुमार, डीटीओ अनिल कुमार सिन्हा, एसडीपीओ अनूप कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने रमेश चौक पर सड़क किनारे खड़ी वाहनों की जांच की। यहां नो पार्किंग में खड़ा एक स्कार्पियो, पटना जाने वाली एक ट्रेवलर, एक बोलेरो एवं एक टेंपो को जब्त किया। जब्त टेंपो को नाबालिग चला रहा था। अधिकारियों ने जब्त वाहनों को नगर थाना भेज दिया है। अधिकारियों ने यहां के बाद महाराजगंज रोड में वाहनों की जांच की। जांच के दौरान वरीय उपसमाहर्ता की बोर्ड लगी बोलेरो बीआर06पीडी-5665 के चालक को डीटीओ ने फटकार लगाई। कहा कि जब अधिकारी वाहन पर नहीं होंगे तो बोर्ड को कवर लगाकर रखना है। आगे से सरकार के इस आदेश का अनुपालन करने की हिदायत दिया। इसी तरह सहायक विद्युत अभियंता की बोर्ड लगी स्कार्पियों के चालक को अधिकारियों ने हिदायत दिया। कहा कि जब अधिकारी वाहन पर नहीं बैठे हों तो बोर्ड को ढककर रखें। अधिकारी जब सड़क पर चलने लगे तो कई चालक वाहनों को लेकर इधर-उधर भागने लगे। यहां तक कि बिहार पर्यटन की बस के चालक ने अपने वाहन को रमेश चौक से भगाकर दानी बिगहा बस स्टैंड ले गया और वहीं पर यात्रियों को बैठाया। डीटीओ ने बताया कि शहर में नो पार्किंग जोन में किसी भी तरह के वाहनों का पार्किंग करना कानून का उल्लंघन है। यातायात नियम को बेहतर बनाने के लिए अभियान चलता रहेगा। डीटीओ ने बताया कि जब्त वाहनों से जुर्माना वसूली कर छोड़ा जाएगा। बता दें कि पटना के लिए रमेश चौक से पूरे दिन वाहनों का परिचालन होता है। बस एवं छोटी गाड़ियां खड़ी रहती है।

chat bot
आपका साथी