कंटेनमेंट जोन में अधिकारी करा रहे बैरिकेडिग

औरंगाबाद। कागज पर चल रहे कंटेनमेंट जोन से संबंधित खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:14 AM (IST)
कंटेनमेंट जोन में अधिकारी करा रहे बैरिकेडिग
कंटेनमेंट जोन में अधिकारी करा रहे बैरिकेडिग

औरंगाबाद। कागज पर चल रहे कंटेनमेंट जोन से संबंधित खबर दैनिक जागरण में छपने के बाद अधिकारी हरकत में आए। अब कंटेनमेंट जोन अधिकारी बैरिकेडिग करा रहे हैं। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से अधिकारी भी हैरान हैं। गुरुवार को अपर अनुमंडल पदाधिकारी सह औरंगाबाद प्रखंड के वरीय प्रभारी मालती कुमारी एवं बीडीओ प्रभाकर कुमार सिंह शहर के मोहल्लों में घूमते नजर आए। अधिकारियों ने शहर के वार्ड नंबर-2 दानी बिगहा आंख अस्पताल के पीछे वाले इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सड़क को प्रतिबंधित कर दिया है। इस इलाके में आवागमन करने पर मनाही है। अधिकारियों ने मोहल्ला जानेवाली सड़क का बैरिकेडिग किया। नागरिकों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस इलाके में न जाएं। बीडीओ ने बताया कि इस मोहल्ले में पांच-छह केस पॉजिटिव मिले हैं। यहां के बाद अधिकारी ललिता बाबू रोड पहुंचे। यहां भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर बैरिकेडिग करने का आदेश दिया। यहां क्लब रोड स्थित एक मार्ट के पास पहुंचे। यहां भी अधिकारियों ने कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए बैरिकेडिग करने का आदेश दिया। बीडीओ ने बताया कि अब जिस इलाके में अधिक केस मिलेंगे वहां बैरिकेडिग की जाएगी। उन्होंने बताया कि औरंगाबाद प्रखंड के जोकहरी गांव में कोरोना के 7 संक्रमित मिले हैं। पहले एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। गांव में कैंप लगाकर जब जांच की गई तो 6 और का रिपोर्ट पॉजिटिव आया। जोकहरी गांव को भी कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। यहां कोरोना के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। शारीरिक दूरी बनाकर रहने एवं घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाने की हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी