मदनपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर से होगा नामांकन, तैयारी पूरी

औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड में सातवें चरण में 15 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आज बुधवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने की बात कर्मियों को कही गई है। शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:16 PM (IST)
मदनपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर से होगा नामांकन, तैयारी पूरी
मदनपुर प्रखंड में 20 अक्टूबर से होगा नामांकन, तैयारी पूरी

औरंगाबाद। मदनपुर प्रखंड में सातवें चरण में 15 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर आज बुधवार से नामांकन शुरू होगा। नामांकन को लेकर प्रखंड परिसर में सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रत्याशियों की सुविधा का विशेष ख्याल रखने की बात कर्मियों को कही गई है। शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन के लिए आवश्यक सुविधाओं के साथ-साथ सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

बीडीओ कुमुद रंजन ने बताया कि नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पांच भवनों में 40 काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन 20 से 25 अक्टूबर तक चलेगा। मुखिया पद के प्रत्याशियों के लिए ई-किसान भवन में, पंचायत समिति सदस्यों के लिए आईवी में, सरपंच पद के लिए मनरेगा भवन में नामांकन काउंटर बनाया गया है। उक्त सभी पदों पर नामांकन के लिए पांच-पांच काउंटर की व्यवस्था कराई गई है। वहीं, वार्ड सदस्यों के लिए बहुद्देशीय भवन में पंचायत वार 19 काउंटर एवं पंच के लिए स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना भवन में छह काउंटर बनाए गए हैं। नामांकन के लिए कार्यपालक सहायकों, पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, कृषि समन्वयक वह शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रत्याशियों की मदद के लिए वार्ड सदस्य पद के लिए चार, पंच के लिए दो एवं मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों के लिए एक-एक हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। यहां सभी हेल्पडेस्क पर शिक्षकों को लगाया गया है। ओबरा में नामांकन 21 से, तैयारी पूरी

आठवें चरण के पंचायत चुनाव को लेकर ओबरा में कल गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के ख्याल से जगह-जगह बैरिकेडिग की गई है।

बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी राजू कुमार ने बताया कि 21 से 27 अक्टूबर तक आठवें चरण के तहत ओबरा में विभिन्न पदों के लिए नामांकन कराया जाना है। नामांकन प्रक्रिया में प्रत्याशियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। प्रखंड परिसर में नामांकन हेतु अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। नए बीआरसी कार्यालय में मुखिया पद के लिए नामांकन होगा। मनरेगा कार्यालय में वार्ड सदस्य, कृषि कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंच पद के लिए नामांकन होगा। पुराने बीआरसी कार्यालय में पंच पद का नामांकन होगा। बताया कि सभी नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। प्रखंड परिसर में मात्र नामांकन करने वाले प्रत्याशी एवं एक समर्थक नामांकन काउंटर पर पहुंचने की अनुमति दी गई है। बेवजह भीड़ नहीं लगाने दिया जाएगा। कोई भी प्रत्याशी नामांकन काउंटर पर भीड़ लगाते पकड़े जाएंगे तो उनपर कार्रवाई की जाएगी। कर्मियों से अपील की है कि संबंधित प्रत्याशियों की पूरी कागजात की जांच कराने के बाद ही नामांकन करने की अनुमति दें।

chat bot
आपका साथी