वोट डालने से कोई नहीं रहें वंचित : एसडीएम

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी गोह कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में गोह एवं ओबरा विस क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सभी थानाध्यक्ष के साथ सघन समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:48 PM (IST)
वोट डालने से कोई नहीं रहें वंचित : एसडीएम
वोट डालने से कोई नहीं रहें वंचित : एसडीएम

औरंगाबाद। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी गोह कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में गोह एवं ओबरा विस क्षेत्र के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों, सभी थानाध्यक्ष के साथ सघन समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को की गई। चुनाव को सफलतापूर्वक, भयमुक्त एवं निष्पक्ष रुप से संपादित कराए जाने हेतु चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में एसडीपीओ राजकुमार तिवारी, अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाची पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार समेत संबंधित सभी पदाधिकारी सम्मलित हुए। निर्देश दिया गया कि सभी योग्य मतदाताओं को निर्वाचन सूची में निबंधित करने संबंधी कार्य में तेजी लाएं, ताकि कोई भी मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित ना रह सके। महिला मतदाताओं की कम संख्या पर चिता व्यक्त की गई। सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर महिलाओं को मतदाता बनाने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि निर्वाचन संबंधी सभी दायित्वों का निर्वहन गंभीरता व व्यवस्थित रूप से कराना सुनिश्चित करें। एआरओ को निदेश दिया गया कि प्रत्येक मंगलवार को सेक्टर पदाधिकारियों के लक्ष्य अनुरूप कार्यों के प्रगति की नियमित समीक्षा करें। सभी सेक्टर पदाधिकारी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा कर निर्वाचक सूची में योग्य मतदातों को सम्मिलित करने सम्बन्धी कार्यों का अनुश्रवण करें।

नजरी नक्षा व रूट मैप का सत्यापन करें

बैठक में एसडीएम ने क्षेत्र में भ्रमणशील रह कर सभी मतदाता बूथों का नजरी-नक्शा, रूट मैप का सत्यापन, उपलब्ध सुविधाओं की मैपिग आदि कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र, पोलिग स्टेशन पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की समीक्षा करने को कहा। प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों एवं मतदाताओं को मतदान बूथ केंद्रों पर समस्त बुनियादी सेवाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, शौचालय, पेयजल की सुविधा, छायादार स्थान, फर्नीचर की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति, मोबाइल, इंटरनेट नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया।

संवेदनशील बूथों की सूची सत्यापन करें : एसडीपीओ

एसडीपीओ राजकुमार तिवारी द्वारा पुलिस पदाधिकारियों को संवेदनशील एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों की सूची को सत्यापन कर अद्यतन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इससे प्रभावित होने वाले संभावित गावों, मतदाताओं एवं प्रभावित करने वाले स्थानीय गुंडा प्रवृत्ति, दबंग छवि वाले व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए निषेधात्मक व कड़ी कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।

chat bot
आपका साथी