बालू घाटों पर हो रहा है एनजीटी का उल्लंघन

नवीनगर (औरंगाबाद)। प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम ओपी थाना के महुआंव सोन नदी बालू घाट से एनजीटी क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 12:52 AM (IST)
बालू घाटों पर हो रहा है एनजीटी का उल्लंघन
बालू घाटों पर हो रहा है एनजीटी का उल्लंघन

नवीनगर (औरंगाबाद)। प्रखंड क्षेत्र के बड़ेम ओपी थाना के महुआंव सोन नदी बालू घाट से एनजीटी का उल्लंघन करते हुए अवैध ओवरलोड चोरी का बालू लदा ट्रक जब्त किया गया है। इस संबंध में बड़ेम ओपी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ओवरलोड बालू लदे ट्रक को बिना चालान के एवं सोन नदी से बालू चोरी मामले में जब्त किया गया है। ओपी प्रभारी ने बताया कि जिला खनन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बालू चोरी एवं एनसीटीई के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार को सूचना दी गई है। विदित हो कि बुधवार की रात सोन नदी बालू घाट से मुंशी के मिलीभगत से एनजीटी का उल्लंघन करते हुए बालू की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के आधार पर जिला खनन पदाधिकारी मुकेश कुमार, बड़ेम ओपी प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ घाट पर पहुंचकर तीन ट्रक को जब्त किया गया। बड़ेम ओपी प्रभारी ने बताया कि बाद में सत्यापन करने के बाद चालान जारी होने के कारण दो ट्रक छोड़ दिया गया। वहीं एक ट्रक को अवैध एवं ओवरलोड बालू चोरी मामले में पकड़ा गया है। बालू माफिया द्वारा बालू की चोरी कर आदित्य मल्टीकंप कंपनी एवं सरकार के राजस्व का नुकसान किया जा रहा था। बालू माफिया के द्वारा कंपनी के सभी बालू घाटों पर एनजीटी के विरुद्ध बालू चोरी का कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है, जिससे कि सरकार को प्रतिदिन राजस्व का नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी