सात माह बाद सुरक्षाबलों के चक्रव्यूह में फंसे नक्सली

औरंगाबाद। सात माह बाद भाकपा माओवादी नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों की चक्रव्यूह में फंसे और मारे गए। इसके पहले 26 जुलाई 2019 को ढिबरा थाना क्षेत्र के सतनदिया के पास जंगल में जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सबजोनल कमांडर सुरेश भोक्ता समेत तीन नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सली में एक नाबालिग था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 06:40 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 06:40 PM (IST)
सात माह बाद सुरक्षाबलों के चक्रव्यूह में फंसे नक्सली
सात माह बाद सुरक्षाबलों के चक्रव्यूह में फंसे नक्सली

औरंगाबाद। सात माह बाद भाकपा माओवादी नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों की चक्रव्यूह में फंसे और मारे गए। इसके पहले 26 जुलाई 2019 को ढिबरा थाना क्षेत्र के सतनदिया के पास जंगल में जिला पुलिस व सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में सबजोनल कमांडर सुरेश भोक्ता समेत तीन नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सली में एक नाबालिग था। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली घायल हुए थे। घायल नक्सली भागने में सफल हो गए थे। मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन में नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों ने अत्याधुनिक हथियार, कारतूस को बरामद किया था। इसके पहले 18 मई 2019 को गया जिला के लुटुआ जंगल में सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था। इस घटना के पहले 8 जनवरी 2016 को देव थाना क्षेत्र के बानगोरेया जंगल में जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों के साथ नक्सलियों की हुई मुठभेड़ में जोनल कमांडर जयंत के साथ चार नक्सली मारे गए थे। नक्सलियों पास से सुरक्षाबलों ने दो एके -47, एक इंसास समेत कारतूस को बरामद किया था। एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि मदनपुर एवं देव के दक्षिणी इलाके के जंगल में नक्सलियों के जमे होने की सूचना पर जिला पुलिस के साथ सुरक्षाबल नक्सलियों को घेरने की तैयारी कई दिनों से कर रहे थे। औरंगाबाद जिला की तरफ से भी सीआरपीएफ, एसएसबी एवं एसटीएफ के सुरक्षाबल नक्सलियों को घेरने के लिए लगाया गया था। एसपी ने बताया कि मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की पुरी तैयारी की गई थी। सीआरपीएफ के अनुसार मंगलवार को सुरक्षाबलों ने अपनी तैयारी के साथ गया जिला के डुमरिया थाना क्षेत्र के जंगल में प्रवेश किए की सुरक्षाबलों को देख नक्सलियों ने फायरिग शुरू कर दी। अपनी पूरी तैयारी के साथ रहे सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार नक्सलियों को मार गिराया।

chat bot
आपका साथी