पाक्सो कोर्ट में पूर्व पीपी के साथ दु‌र्व्यवहार, अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

औरंगाबाद। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के विशेष पाक्सो कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व पीपी सह वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के साथ दु‌र्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जिला विधि संघ के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने इस घटना के विरोध में जिला विधि संघ के केंद्रीय कक्ष में आमसभा की। इसमें पूर्व पीपी के साथ दु‌र्व्यवहार की हुई घटना की निदा की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने एकता प्रदर्शित करते हुए पाक्सो कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 11:10 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 11:10 PM (IST)
पाक्सो कोर्ट में पूर्व पीपी के साथ दु‌र्व्यवहार, अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
पाक्सो कोर्ट में पूर्व पीपी के साथ दु‌र्व्यवहार, अधिवक्ताओं ने कोर्ट का बहिष्कार करने का लिया निर्णय

औरंगाबाद। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के विशेष पाक्सो कोर्ट में शुक्रवार को पूर्व पीपी सह वरीय अधिवक्ता प्रमोद कुमार सिंह के साथ दु‌र्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर जिला विधि संघ के अधिवक्ता आक्रोशित हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने इस घटना के विरोध में जिला विधि संघ के केंद्रीय कक्ष में आमसभा की। इसमें पूर्व पीपी के साथ दु‌र्व्यवहार की हुई घटना की निदा की। घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने एकता प्रदर्शित करते हुए पाक्सो कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।

सभा की अध्यक्षता तदर्थ समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद योगी ने की व संचालन उपाध्यक्ष बृजा प्रसाद ने किया। कोर्ट में हुई दु‌र्व्यवहार की घटना को दुखद व अपमानजनक बताया। सभा को वरीय अधिवक्ता विष्णु शर्मा, रामकिशोर शर्मा, योगेंद्र प्रसाद योगी, कुमार योगेंद्र नारायण सिंह, जिला विधि संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, पीपी पुष्कर अग्रवाल, अवध बिहारी सिन्हा, महेंद्र प्रसाद सिंह, अखिलेश पाठक, राणा रंग बहादुर सिंह, संजय कुमार सिंह, सिद्धेश्वर विधार्थी, अवधेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। सभी अधिवक्ताओं ने निर्णय किया कि अनिश्चितकालीन पाक्सो एक्ट कोर्ट का बहिष्कार किया जाएगा। कोई भी अधिवक्ता उस कोर्ट के न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेंगे। निदा प्रस्ताव पारित करते हुए कार्य नहीं करने से संबंधित लिए गए निर्णय की प्रतिलिपि प्रभारी जिला जज, स्टेट वार काउंसिल पटना, हाई कोर्ट, एवं वार काउंसिल आफ इंडिया को भेजने का निर्णय लिया। जिला विधिक संघ के मीडिया प्रभारी सह अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि पूर्व पीपी के साथ हुए दु‌र्व्यवहार की घटना से जिला विधि संघ एवं अधिवक्ता संघ का संयुक्त आमसभा की गई। घटना की निदा की गई और कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है। उधर, पाक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक (पीपी) शिवलाल मेहता ने बताया कि विवाद के बाद मामला न बढ़े इसे देखते हुए को कोर्ट से बाहर जाने की बात कही गई। कहा कि कोई विशेष घटना नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी