अल्पसंख्यक मोहल्लों में कम पड़े वोट

औरंगाबाद। मतदान प्रतिशत की कमी की समीक्षा हो रही है। गुरुवार को बूथों पर पड़े वोट की चर्चा हो रही थी। रमेश चौक पर खड़े एक सज्जन बता रहे थे कि पहले मतदान के प्रति अल्पसंख्यकों में उत्साह रहता था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:11 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:11 PM (IST)
अल्पसंख्यक मोहल्लों में कम पड़े वोट
अल्पसंख्यक मोहल्लों में कम पड़े वोट

औरंगाबाद। मतदान प्रतिशत की कमी की समीक्षा हो रही है। गुरुवार को बूथों पर पड़े वोट की चर्चा हो रही थी। रमेश चौक पर खड़े एक सज्जन बता रहे थे कि पहले मतदान के प्रति अल्पसंख्यकों में उत्साह रहता था। इस बार अल्पसंख्यक मोहल्लों में भी वोट कम पड़े हैं। लोगों में मतदान के प्रति उत्साह नहीं था जिस कारण प्रतिशत में गिरावट आई है। शहर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय मतदान केंद्र संख्या 148 पर मतदाताओं की कुल संख्या-619 थी और मात्र 192 मत पड़े। इसी तरह 168 क पर 631 की जगह 296, बूथ संख्या 149 पर कुल मतदाता 1082 थे परंतु मात्र 464 पड़े। इसी तरह उर्दू मध्य विद्यालय नावाडीह पर कुल मतदाता 660 थे परंतु मात्र 283 वोट पड़े। 152 पर 570 की जगह 260 मत पड़े। इसी तरह पठान टोली में प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या-194 पर कुल मतदाता 705 थे परंतु मात्र 222 मत पड़े। बूथ संख्या 195 पर 751 की जगह 307 मत पड़े। बूथ संख्या 193 पर 700 की जगह 328, 195 पर 751 की जगह 307 एवं 197 पर 1180 की जगह 581 मत पड़े। यहीं हाल अन्य अल्पसंख्यक बूथों पर रहा। मत प्रतिशत कम होने का कारण मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का न रहना बताया जा रहा है। वैसे चर्चा यह भी है कि कोरोना के कारण कुछ मतदाता घर से बाहर नहीं निकले।

chat bot
आपका साथी