सूर्य के प्रकाश की तरह फैले विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित भारत के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी प्रधान न्यायाधीश रामलाल शर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 09:39 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 09:39 PM (IST)
सूर्य के प्रकाश की तरह फैले विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज
सूर्य के प्रकाश की तरह फैले विधिक सेवा प्राधिकार का संदेश : जिला जज

औरंगाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आयोजित भारत के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी, प्रधान न्यायाधीश रामलाल शर्मा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारी, जिला विधि संघ के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार योगी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलन में सहयोग किया। संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा की यह जिला पूरे धरती को प्रकाशित करने वाले भगवान सूर्य के पवित्र नगरी देव मंदिर के लिए जाना जाता है। सूर्य के प्रकाश की तरह हम सबका प्रयास होनी चाहिए की जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता की रोशनी पूरे जिले में फैले और यहां के विधिक सेवा प्राधिकार का कार्य पूरे राज्य व देश में फैले। जिला जज ने कहा कि कार्यक्रम की शुरूआत शनिवार से हो रही है और इस अमृत महोत्सव के तहत 42 दिन विविध कार्यक्रम किए जाएंगे। कार्यक्रम का कैलेंडर जारी करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिर्फ 42 दिन कार्यक्रम करके चुप नहीं रहेगा बल्कि प्राधिकार का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा और लोगों को विधिक अधिकार दिलाने के लिए चलता रहेगा। कहा कि जल्द ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कुछ पंचायतों को चुना जाएगा और वहां कोशिश की जाएगी कि उस पंचायत के सभी विवाद समाप्त किया जा सके। चुने गए पंचायतों के निवासियों को सभी विधिक अधिकार उपलब्ध हो जाए। अर्धविधिक स्वयं सेवकों से अपील की कि वे अपने अपने पंचायतों में जरूरतमंदों की डाटा तैयार करें, ताकि हम उस तरफ आगे कार्य कर सकें। कार्यक्रम को प्रधान न्यायाधीश एवं विधि संघ व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने भी संबोधित किया। प्राधिकार के सचिव ने कहा कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश के नेतृत्व में विधिक सेवा प्राधिकार बेहतर कार्य करेगी। संचालन न्यायिक दंडाधिकारी सुदीप कुमार पांडेय ने किया। सभी पैनल अधिवक्ता मौजूद रहे। निकाली गई प्रभातफेरी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आयोजित भारत के अमृत महोत्सव के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। शहर के किशोरी सिन्हा कन्या उच्च विद्यालय, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं एनसीसी के कैडेट प्रभातफेरी में शामिल हुए। व्यवहार न्यायालय परिसर से जिला जज, प्रधान न्यायाधीश, एडीजे सह प्राधिकार के सचिव ने झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। यहां से निकलकर प्रभातफेरी दानी विगहा तक पहुंची। साथ में पुलिसबल एवं स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम शामिल रही। प्रभातफेरी कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, कार्यक्रम समन्वयक निरंजय कुमार, प्राचार्या उषा सिंह, शिक्षिका श्वेता सिंह, अर्पणा सिंह, सिल्पी सिंह, शिक्षक संजय बैठा, ओम कुमार एवं एनसीसी कैडेट के विक्रम करण, भीम, नवीन, विकास, अनुप, धीरज शामिल रहे। पैनल अधिवक्ता अभिनंदन कुमार, सतीश कुमार स्नेही, नवीन कुमार राणा, सरोज कुमार सिंह, संतोष सिंह, सुजीत कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी