हाजीपुर बैंक लूट की घटना के बाद जिले में बैंकों में बढ़ाई गई गश्ती

हाजीपुर बैक लूट की घटना के बाद जिले में बैंकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:03 PM (IST)
हाजीपुर बैंक लूट की घटना के बाद जिले में बैंकों में बढ़ाई गई गश्ती
हाजीपुर बैंक लूट की घटना के बाद जिले में बैंकों में बढ़ाई गई गश्ती

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : हाजीपुर बैक लूट की घटना के बाद जिले में बैंकों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। एसपी के द्वारा सभी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया है। बैंक के समय थाना की पुलिस की सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। एसपी ने बैंकों के वरीय प्रबंधकों को भी अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। बैंक में प्रवेश करने वाले हर ग्राहकों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया है।

एसपी ने बताया कि हाजीपुर की घटना के बाद जिले के सभी थाना के थानाध्यक्षों को बैंक कार्य के समय अलर्ट रहने के अलावा सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। गश्ती पार्टी को बैंक के अंदर जाकर जांच करने और ग्राहकों से भी पूछताछ करने का निर्देश दिया गया है। सभी थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने थाना क्षेत्र के बैंक के प्रबंधकों एवं अन्य कर्मियों को ड्यूटी के समय ग्राहकों पर नजर रखने का निर्देश देंगे। सभी बैंकों के सीसीटीवी एवं सायरन को सही रखने की जिम्मेवारी बैंकों को दी गई है। बैंक के समय में सुरक्षा में तैनात गार्ड को बैंक प्रबंधक के द्वारा हर समय अलर्ट रखा जाएगा। बैंक के गार्ड खासकर बैंक के प्रवेश करने वाले ग्राहकों की गतिविधि पर नजर रखेंगे। बड़ी रकम पुलिस की सुरक्षा में होंगी इधर से उधर

एसपी ने बताया कि सभी बैंकों के प्रबंधकों को निर्देश दिया गया है कि चेस्ट से बड़ी रकम को बैंकों में ले जाने की सूचना पहले स्थानीय थाना को देंगे। जब थाना की पुलिस पहुंचेगी तब रकम को पुलिस की सुरक्षा में बैंकों में ले जाएंगे। इसमें किसी भी प्रबंधकों की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एसपी के अनुसार जिस थाना क्षेत्र में बैंक लूट की घटना होगी, उस समय के गश्ती पार्टी की ड्यूटी में लापरवाही मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। जिले में भी बैक लूट की घटना होते रही है। 30 जुलाई 2020 को दाउदनगर थाना क्षेत्र के जिनोरिया स्थित इंडियन बैंक से करीब 69 लाख रुपये लूट लिया था। लूट की इस घटना में शामिल कुछ अपराधी अबतक नहीं पकड़े गए हैं और न लूटी गई पूरी रकम बरामद हो सकी है। -------------------

- 30 जुलाई 2020 को जिनोरिया बैंक से लूटे गए थे करीब 69 लाख रुपये

- एसपी ने सभी थानों की पुलिस को किया अलर्ट, प्रबंधकों को भी निर्देश

chat bot
आपका साथी