भारी मात्रा में महुआ जब्त, कई भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

औरंगाबाद। आजाद बिगहा गांव में अंबा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध रविवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध शराब चुलाई के लिए बनाए गए भट्ठियों को नष्ट किया। पुलिस ने शराब चुलाई के लिए जमीन में रखे गए भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 04 Apr 2021 08:00 PM (IST)
भारी मात्रा में महुआ जब्त, कई भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
भारी मात्रा में महुआ जब्त, कई भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

औरंगाबाद। आजाद बिगहा गांव में अंबा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध रविवार को छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध शराब चुलाई के लिए बनाए गए भट्ठियों को नष्ट किया। पुलिस ने शराब चुलाई के लिए जमीन में रखे गए भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि उक्त गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब कारोबार करने की सूचना उन्हें मिल रही थी। सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर शराब भट्ठियों को नष्ट किया गया है। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शराब कारोबारी गांव से फरार हो गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। विदित हो कि थाना से सटे आजाद बिगहा में अवैध शराब का अड्डा बना हुआ था। उक्त गांव में काफी संख्या में लोग शराब का सेवन करने शाम सुबह पहुंचते थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अंबा पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। एरका चेक पोस्ट पर प्रतिदिन झारखंड की ओर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं वैकल्पिक रास्तों पर भी पुलिस नजर रख रही है। विदित हो कि अंबा पुलिस ने विगत 20 दिनों में छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में शराब जब्त तथा शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के विरुद्ध आगे भी छापेमारी अभियान जारी रहेगा। उन्होंने आम लोगों से भी शराबबंदी को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी