शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदी

संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। शिक्षकों के नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 06:04 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 06:04 PM (IST)
शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदी
शिक्षकों ने बीआरसी में की तालाबंदी

संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। शिक्षकों के निलंबन व वेतन बंद को लेकर बीआरसी गोह में तालाबंदी की गई। अध्यक्षता महेंद्र शर्मा ने की। शिक्षक नेताओं ने सत्ता संरक्षित जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नागेश्वर प्रसाद ¨सह के निलंबन की कार्रवाई को गलत बताया। कहा कि बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने कहा कि बिहार राज्य सरकारी सेवक वर्गीकरण नियंत्रण के निहित प्रावधानों के उल्लंघन किया जा रहा है। यह मामला बिहार के निदेशक प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएगी और जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद पर कार्रवाई करने की मांग की जाएगी। शिक्षक अमरेश कुमार ने कहा कि जब तक शिक्षक का निलंबन वापस और शिक्षकों का बंद वेतन चालू नहीं होगा बीआरसी गोह में तालाबंद रखा जाएगा। शिक्षक महेंद्र शर्मा ने कहा कि मेरा वेतन बिना कारण बताए ही विभाग द्वारा मनमानी करते हुए रोक दिया गया है। धरना पर सत्यानंद, मुकेश कुमार, धीरज, नवल किशोर, रविनंदन, सियाराम जगदीश राम, त्रिभुवन पासवान, नागेंद्र प्रसाद सेन, उदय प्रसाद, अवधेश कुमार, अमरेश कुमार, चंद्रकांता कुमारी सहित कई शिक्षकों ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी