केबल कटने से बैंकों का लिक प्रभावित

प्रखंड कार्यालय के पास बीएसएनएल के कटे केबल को जोड़ने का काम दूरसंचार विभाग के कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गुरुवार को केबल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 06:17 PM (IST)
केबल कटने से बैंकों का लिक प्रभावित
केबल कटने से बैंकों का लिक प्रभावित

प्रखंड कार्यालय के पास बीएसएनएल के कटे केबल को जोड़ने का काम दूरसंचार विभाग के कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। गुरुवार को केबल को जोड़ा जा रहा था, जिसकी देखरेख दूरसंचार विभाग के जेई अमरेश कुमार कर रहे हैं। जेई ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा पोल गाड़ने के क्रम में किए गए गड्ढे के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर नहर रोड तक कई स्थानों पर केबल कट गया है, जिस कारण 12 दिनों से भखरुआं मोड़ इलाके में लिक एवं बीएसएनएल सेवा ठप है। फॉल्ट को ढूंढकर उसे बनवाया जा रहा है। फॉल्ट ढूंढने में विलंब हो रहा है। डाकघर का केबल बनाते हुए ठीक कर दिया गया है। जहां लिक ठीक हो गया है। केबल कटने से विशेष तौर पर प्रभावित था, जहां पीएनबी एवं एलआइसी में बहाल हो गया है, जैसे-जैसे फॉल्ट मिल रहे हैं, उसे दुरुस्त किया जा रहा है। बताया कि एचडीएफसी, केनरा बैंक अनुमंडल कार्यालय एवं उर्मिला गैस एजेंसी जैसे प्रमुख कार्यालयों में अभी भी लिक फेल है। केबल जोड़ने का कार्य किया जा रहा है और उम्मीद है कि शीघ्र ही फॉल्ट को ढूंढते हुए समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी