रामलखन कॉलेज में 50 बेड का तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज (आरएलएसवाइ) में 50 बेड का नया कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नए 50 मेडिकल बेड को इस कोविड केयर सेंटर पर इंस्टॉल किया गया है। यहां इलाजरत मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है ताकि ऑक्सीजन के बिना मरीजों को परेशानी नहीं हो।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 06:34 PM (IST)
रामलखन कॉलेज में 50 बेड का तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर
रामलखन कॉलेज में 50 बेड का तैयार हुआ कोविड केयर सेंटर

औरंगाबाद। जिला मुख्यालय स्थित राम लखन सिंह यादव कॉलेज (आरएलएसवाइ) में 50 बेड का नया कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए नए 50 मेडिकल बेड को इस कोविड केयर सेंटर पर इंस्टॉल किया गया है। यहां इलाजरत मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की गई है, ताकि ऑक्सीजन के बिना मरीजों को परेशानी नहीं हो। डीएम सौरभ जोरवाल ने शनिवार को इस नए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज की व्यवस्था को देखा। डीएम ने निर्देश दिया कि इस कोविड केयर सेंटर में भी ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि मरीजों को जरूरत पड़ने पर तुंरत मिल सके। मौके पर वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य कुमार मनोज मौजूद रहे। बताया गया कि जिले में वर्तमान में सदर ब्लॉक परिसर स्थित पीएनबी के प्रशिक्षण भवन में 24 बेड का कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। यहां वैसे मरीजों को भर्ती किया जाता है जिन्हें गया और सासाराम के जमुहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल जाने पर बेड नहीं मिलता है। ऐसे मरीज इस कोविड केयर सेंटर में भर्ती होकर इलाज कराते हैं। यहां हर समय ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था है ताकि कोई भी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें ऑक्सीजन दिया जा सके। यहां के अलावा बारुण के सिरिस एवं दाउदनगर के तरार में भी कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। बताया गया कि वर्तमान में इस जिले से बाहर जाने पर मरीजों को कहीं भी कोई अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा है। ऐसी स्थिति में कोविड केयर सेंटर मरीजों की परेशानी दूर कर रही है। हर कोविड केयर सेंटर का डीएम स्वयं मानेटरिग कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी