महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

औरंगाबाद। महराजगंज के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 07:41 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 07:41 PM (IST)
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

औरंगाबाद। महराजगंज के निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराया। बताया जाता है कि केराप गांव निवासी मो. सलाहुद्दीन की 24 वर्षीय पुत्री रेहाना खातून को देर रात प्रसव का दर्द होने के बाद भर्ती कराया गया था। झोलाछाप डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया, लेकिन अधिक रक्तस्त्राव होने से महिला की मौत अस्पताल में हो गई। नवजात बच्ची फिलहाल ठीक है। निजी अस्पतालों में रोगियों की ¨जदगी से खिलवाड़ करने का ये कोई पहला मामला नहीं है। रोगी घर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए ही निकलते हैं, लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निजी अस्पतालों के दलाल चक्कर काटते रहते हैं। रोगियों को बहलाकर इन्हें बेहतर इलाज का हवाला देकर निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जाता है। थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमें जानकरी मिली है, लेकिन परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी