ऑनलाइन के नाम पर हुई खानापूर्ति, अब फीस की वसूली

लॉकडाउन की अवधी का शिक्षण फीस माफी को लेकर मंगलवार को डीएवी के छात्रों के अभिभावक सांसद से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 06:59 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 06:59 PM (IST)
ऑनलाइन के नाम पर हुई खानापूर्ति, अब फीस की वसूली
ऑनलाइन के नाम पर हुई खानापूर्ति, अब फीस की वसूली

औरंगाबाद। लॉकडाउन की अवधी का शिक्षण फीस माफी को लेकर मंगलवार को डीएवी के छात्रों के अभिभावक सांसद सुशील कुमार सिंह से उनके आवास पर मिले। अभिभावकों ने सांसद को बताया कि कोरोना काल की लॉकडाउन में डीएवी विद्यालय के द्वारा ऑन लाइन क्लास के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई है। शुल्क हमलोगों से विद्यालय के द्वारा पूरा लिया लिया जा रहा है। हम सभी अभिभावक आधा फीस देने को तैयार है। अभिभावकों की समस्या को सुन सांसद ने डीएवी के डायरेक्टर यूएस प्रसाद से बात की। सांसद ने डायरेक्टर को बताया कि जब सब सभी विद्यालय फीस आधा ले रहे हैं तो डीएवी में भी यह नियम लागू हो। सांसद ने इस समस्या के समाधान के लिए डीएवी प्रबंधन से बात करने की बात कही। कहा कि इसके लिए सीबीएसइ बोर्ड से भी हम बात करेंगे। अभिभावक श्रीनिवास सिंह, अचल सिन्हा, प्रेमेंद्र सिंह ने कहा कि इस समस्या को लेकर हमसभी अभिभावक सोमवार को विद्यालय के प्राचार्य से भी मिले है। प्राचार्य ने फीस माफ करने से इंकार कर गए। कहा कि इस समस्या का समाधान मेरे द्वारा नहीं होगा। समस्या को वरीय क्षेत्रिय कार्यालय के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही है। प्राचार्य ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से फीस माफ करने का अगर आदेश आता है तो हम कर देंगे। सांसद से मिलने वालों में बिपिन सिंह, गौतम कुमार, साबिर खान समेत अन्य अभिभावक मौजूद रहे। ------------------

-डीएवी के प्राचार्य से मिलकर अभिभावकों ने की फीस माफ करने की मांग

- प्राचार्य ने फीस माफ करने से किया इन्कार, सांसद से मिले अभिभावक

chat bot
आपका साथी