समन्वय स्थापित कर करें कार्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल सभाकक्ष में दाउदनगर के एसडीओ एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी तनय सुलतानिया ने प्रखंड सह अंचल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 07:50 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:27 AM (IST)
समन्वय स्थापित कर करें कार्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
समन्वय स्थापित कर करें कार्य, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल सभाकक्ष में दाउदनगर के एसडीओ एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी तनय सुलतानिया ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, कृषि, आपूर्ति समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने पंचायत वार चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। बीडीओ जफर इमाम एवं सीओ स्नेहलता देवी को आवश्यक निर्देश दिया। एसडीओ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वे स्वयं पंचायत स्तर पर कहीं भी पहुंचकर जांच कर सकते हैं। सात निश्चय योजना, आवास, शौचालय योजना सहित योजनाओं की औचक जांच की जा सकती है। बैठक के बाद एसडीओ ने बताया कि पंचायत वार समीक्षा की गई कि क्या कार्य हो रहे हैं और क्या करने की जरूरत है। अगर कहीं कोई कमी पाई जाएगी तो कार्रवाई की जाएगी। कार्य में प्रगति हुई है और उम्मीद है कि आगे भी कार्य बेहतर होगा। कार्यों की समीक्षा भी होती रहेगी। मिशन दिवाली, दाखिल खारिज, अतिक्रमण वाद सहित में प्रगति लाने का आदेश दिया गया है। आपूर्ति के कार्यो की समीक्षा की गई। दो-तीन जविप्र दुकानों की जांच की गई है। इन दुकानों में जो अनियमितताएं पाई गई हैं, उस पर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी