मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद उपहारा थाना के अमारी पंचायत अंतर्गत महदीपुर गांव में एक मोबाइल को लेकर विगत तीन महीने पूर्व दो पक्षों में मारपीट की घटना में पीएमसीएच पटना में जीवन एवं मौत से जूझ रहे युवक जयकरन कुमार की मौत गुरुवार को हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 10:41 PM (IST)
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
मारपीट में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

औरंगाबाद : उपहारा थाना के अमारी पंचायत अंतर्गत महदीपुर गांव में एक मोबाइल को लेकर विगत तीन महीने पूर्व दो पक्षों में मारपीट की घटना में पीएमसीएच पटना में जीवन एवं मौत से जूझ रहे युवक जयकरन कुमार की मौत गुरुवार को हो गई। वहीं मृतक का शव आते ही आक्रोशित स्वजनों व ग्रामीणों ने गया-दाउदनगर पथ के दुल्ला बिगहा मोड़ के समीप शव को रखकर आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर लगभग दो घंटे आवागमन ठप कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग दो किलो मीटर तक दोनों तरफ जाम लगी रही। सूचना पर पहुंचे गोह थाना व उपहारा थाना की पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर बड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया एवं शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। गौरतलब हो कि महदीपुर गांव निवासी रामाधार साव के पुत्र जयकरण कुमार का मोबाइल अगस्त माह में गुम हो गया था। उसी समय निमड़ा गांव के गोविद नाम के युवक को मिल गया था। जब जयकरण कुमार ने गोविद से अपना मोबाइल मांगा तो मोबाइल देने की बात पर गोविद ने पैसे की डिमांड की। जयकुमार ने 1200 रुपये देने लगा पर वह उतना कम पैसे में मोबाइल लौटने को तैयार नहीं हुआ एवं उसी को लेकर कहा सुनी हुई। बात बढ़ते-बढ़ते इतना बढ़ गई थी कि गांव के ही ग्रामीणों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था पर उसके बाद दोनों पक्षों से दर्जनों की संख्या में लोग आ गए एवं महद्दीपुर बाजार में ही मारपीट करने लगें। इस मारपीट की घटना में जयकरण को मारपीट कर बेहोश कर दिया गया। उसके बाद भी उसे पीटते रहे एवं उसे मार-मारकर अधमरा कर दिया। हालांकि उस घटना में एक महिला समेत पांच लोग घायल हुए थे। जिसमें सूरज साव, राजीव कुमार, वेंकटेश्वर साव, नागमणि देवी शामिल है। घायल जयकरण कुमार को गंभीर चोटें आई थी, जिससे पटना रेफर कर दिया गया था, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी जिसकी मौत गुरुवार की सुबह हो गई। हालांकि मृतक के पिता रामाधार साव के बयान पर कांड संख्या- 61/20 दर्ज किया गया था, जिसमे आठ लोगों को नामजद के साथ एक दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया था, लेकिन पुलिस ने अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं की।

chat bot
आपका साथी