बेहतर सेवा की उम्मीद ताकि शिकायत ना आए : एसडीओ

औरंगाबाद। भखरुआं बाजार रोड में बुधवार को एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बैंकिग सुविधा शहर में बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:30 PM (IST)
बेहतर सेवा की उम्मीद ताकि शिकायत ना आए : एसडीओ
बेहतर सेवा की उम्मीद ताकि शिकायत ना आए : एसडीओ

औरंगाबाद। भखरुआं बाजार रोड में बुधवार को एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि बैंकिग सुविधा शहर में बढ़ रही है। व्यवसायियों के लिए यह बेहतर सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि बैंक बेहतर व्यवस्था और बेहतर सेवा दे ऐसी उन्हें उम्मीद है ताकि उनके पास कोई शिकायत बैंक को लेकर ना पहुंचे। उन्होंने कहा कि ओबरा, गोह जैसे सुदूर इलाकों में भी बैंक को अपनी शाखा खोलनी चाहिए ताकि बैंकिग सुविधा अधिक से अधिक ग्रामीणों तक पहुंचे। कलस्टर हेड हर्षवर्धन ने बताया कि बिहार में एक्सिस बैंक की यह 133 वीं शाखा है, जबकि पटना सर्किल जिसमें झारखंड प्रदेश भी शामिल है के तहत यह 204 वीं शाखा है। उन्होंने बताया कि यहां कई तरह की ऋण सुविधा उपलब्ध है। एटीएम लगा हुआ है। 24 घंटे एटीएम के जरिए निकासी और जमा की सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है। कहा कि बैंक में नई टीम है। इसे सभी सहयोग करें। जब यह शाखा सफल होगी तो गोह, हसपुरा ओबरा के इलाके में भी बैंक की नई शाखा खुलेगी। शाखा प्रबंधक रंजन पांडे ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बैंक का उद्घाटन कार्य शुरू होने में विलंब हुआ। य,हां कई बैंक 3 से 4 दिन में चेक क्लियर करते हैं जबकि एक्सिस बैंक में अगले दिन चेक क्लियर कर दिया जाएगा। बेहतर सर्विस ग्राहकों को देंगे। कर्मा पंचायत के पूर्व मुखिया जगदीश नारायण सिंह ने बैंक के एटीएम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण इलाका है। बैंक कर्मी मिलाजुला कर काम करें, किसी से उलझें नहीं। ग्राहकों को बेहतर सुविधा देंगे तो ग्राहक भी आपको भरपूर सहयोग करेंगे। क्लस्टर एक्यूजेशन हेड गौरव सिंह, उप शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, भोला सिंह यादव, राकेश कुमार राणा, राजद प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, अरुण यादव, संजीत कुमार, प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ भोला, बिरेंदर सिंह, पिटू साव उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी