300 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्वास्थ्य विभाग तैयार

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 04:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 04:10 PM (IST)
300 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्वास्थ्य विभाग तैयार
300 ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ स्वास्थ्य विभाग तैयार

औरंगाबाद। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है। जिले के सभी अस्पतालों में सुविधा बहाल का प्रयास चल रहा है। अधिकारी स्वास्थ्य विभाग को मजबूत करने में लगे हैं। कोरोना में ऑक्सीजन की जरूरत होती है, ऐसे में सिलेंडर उपलब्ध कराना प्रशासन का दायित्व बनता है। राहत की बात है कि अपने जिले में ऑक्सीजन उपलब्ध है।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डॉ. कुमार मनोज ने बताया कि जिले में 300 सिलेंडर उपलब्ध हैं। जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। हर समय तैनात हैं 28 एंबुलेंस: कोरोना मरीजों की इलाज के लिए जिले में 28 एंबुलेंस 24 घंटे तैनात हैं। डीपीएम ने बताया कि सभी एंबुलेंस चालक व स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है। कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस तत्काल भेजा जा रहा है। जो मरीज इलाज के लिए बाहर जाना चाहते हैं उन्हें एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया जा रहा है। 285 बेड का आइसोलेशन तैयार

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक 285 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है। डीपीएम ने बताया कि दाउदनगर के तरार में 20, एसडीएच दाउदनगर में 50, रफीगंज में 5, मदनपुर में 5, देव, ओबरा व बारुण में 15-15, नशा मुक्ति केंद्र औरंगाबाद में 2, आईटीआई बभंडीह में 40, एपीएचसी सिरिस में 10 एवं पीएनबी ट्रेनिग इंस्टीट्यूट में 20 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। 39 चिकित्सक व 61 एएनएम की तैनाती

विभिन्न प्रखंडों में बो आइसोलेशन वार्ड में 39 चिकित्सक एवं 61 नर्स की तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ. अकरम अली ने बताया कि सभी चिकित्सक एवं नर्सों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर तैनात रहने का आदेश दिया गया है। ड्यूटी में अगर इनके द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हमारा मुख्य मकसद है। कोरोना का हब बन सकता है सब्जी बाजार

सब्जी बाजार कोरोना का हब बन सकता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग सब्जी खरीदने पहुंच रहे हैं अधिकतर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। दुकानदार भी मास्क लगाने में लापरवाही कर रहे हैं। बता दें कि शादी का समय होने के कारण यहां सब्जी एवं फल खरीदने के लिए भीड़ लग रही है। डीपीएम ने नगर परिषद एवं जिला प्रशासन से सब्जी बाजार में भीड़ न लगने देने का आग्रह किया है। जांच के लिए उमड़ रही भीड़

जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल एवं रमेश चौक पर कोरोना जांच के लिए भीड़ उमड़ रही है। शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ा रही है। एक दूसरे में लोग चिपककर जांच के लिए कतार में खड़े रह रहे हैं। यह सब देखते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। ऐसे में जांच कराने पहुंचे अगर कोई व्यक्ति संक्रमित नहीं हो तब भी संक्रमित के चपेट में आकर दो दिन के अंदर संक्रमित हो जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग को बेहतर कदम उठाना होगा।

chat bot
आपका साथी