कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

औरंगाबाद। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच होली का त्योहार आते ही होली मिलन समारोह का आयोजन होने लगता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा। ज्ञात हो कि एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है जो बेहद घातक है। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र भेजकर डीएम एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। अब अन्य राज्य से आने वालों का एंटीजन किट से जांच की जाएगी। महाराष्ट्र केरल एवं पंजाब राज्यों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आना है। यह व्यवस्था आज से ही लागू की जाएगी। अन्य राज्यों से आनेवाले यात्रियों की भी जांच कराई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 07:50 PM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 07:50 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

औरंगाबाद। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच होली का त्योहार आते ही होली मिलन समारोह का आयोजन होने लगता है। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर होली मिलन समारोह का आयोजन नहीं होगा। ज्ञात हो कि एक बार फिर कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जो बेहद घातक है। इन दिनों स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने पत्र भेजकर डीएम एवं सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। अब अन्य राज्य से आने वालों का एंटीजन किट से जांच की जाएगी। महाराष्ट्र, केरल एवं पंजाब राज्यों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से कोविड-19 निगेटिव प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आना है। यह व्यवस्था आज से ही लागू की जाएगी। अन्य राज्यों से आनेवाले यात्रियों की भी जांच कराई जाएगी। इन राज्यों से आने वाले ट्रेनों के संबंध में भी दैनिक रूप से सूचना प्राप्त कर इन ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच कराई जानी है। माइकिग कर किया जाएगा प्रचार

जिन पंचायतों में भारी संख्या में अन्य राज्यों से यात्री आये हैं। उन पंचायतों में माइकिग के माध्यम से कोविड-19 की जांच की अपील की जानी है। आरटीपीसीआर जांच हेतु सैम्पल लेने की व्यवस्था होनी है। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा पंचायत प्रतिनिधियों की मदद ली जाएगी। बनाया जाएगा माइक्रो कंटेंटमेंट जोन

कोविड-19 पॉजीटिव केस पाये जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन गठित किया जाएगा। जिलों में स्थापित किये गये कोविड केयर सेंटर एवं उपलब्ध सुविधाओं का सत्यापन कराकर तैयार रखना है।

chat bot
आपका साथी