दिव्यांगों को समान अधिकार दें अधिकारी

औरंगाबाद। समाहरणालय स्थित योजना भवन समाकक्ष में सोमवार को राज्य निश्शक्तता आयुक्त डा. शिवाजी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:03 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:03 PM (IST)
दिव्यांगों को समान अधिकार दें अधिकारी
दिव्यांगों को समान अधिकार दें अधिकारी

औरंगाबाद। समाहरणालय स्थित योजना भवन समाकक्ष में सोमवार को राज्य निश्शक्तता आयुक्त डा. शिवाजी कुमार ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। दिव्यांग अधिकार अधिनियम की जानकारी दी। आयुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार के द्वारा दिव्यांगों को मिलने वाली सुविधाओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि राज्य सरकार ने 21 तरह के दिव्यांगों की सूची तैयार की है। सभी दिव्यांगों के लिए सरकार ने कोटा निर्धारित किया है। कहा कि दिव्यांगों को सामान अधिकार का लाभ मिले यह अधिकारी सुनिश्चित करें। दिव्यांगों की स्थिति और प्रगति की समीक्षा करते हुए स्कूल और कॉलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप का निर्माण कराने का निर्देश दिया। कहा कि चुनाव आयोग ने भी दिव्यांगों के लिए विद्यालयों में रैंप का निर्माण कराने का निर्देश दिया है। जिस बैंक की शाखा ऊपरी मंजिल पर है उस बैंक के नीचे दिव्यांगों के लिए विशेष काउंटर खोलने का निर्देश दिया। बौने दिव्यांग के लिए एटीएम में पैसा निकासी में परेशानी न हो इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। नि:शक्तता आयुक्त ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि 23 जनवरी को आयोजन चलंत न्यायालय में अधिक से अधिक दिव्यांगों को शामिल कराने का प्रयास करें और उनकी समस्या समाधान कराने का प्रयास करें। आयुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग यह सुनिश्चित करें कि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र बनाने में कोई परेशानी नहीं हो। समस्या का समाधान एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। एडीएम रामअनुग्रह नारायण ¨सह, प्रभारी डीडीसी गजेंद्र मिश्रा, वरीय उप समाहार्ता सीमा कुमारी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी